Edited By Tanuja,Updated: 20 Mar, 2025 02:37 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच बुधवार को एक घंटे तक गहन बातचीत हुई। अमेरिकी विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने बयान जारी कर बताया,...
Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच बुधवार को एक घंटे तक गहन बातचीत हुई। अमेरिकी विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने बयान जारी कर बताया कि व्हाइट हाउस ने यूक्रेन के पावर प्लांट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनका नियंत्रण अमेरिका को देने का प्रस्ताव रखा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ' X' पर अपने बयान में कहा: "मैंने युद्ध समाप्त करने की दिशा में पहला कदम उठाने के लिए ऊर्जा और अन्य बुनियादी ढांचे पर हमले न करने के प्रस्ताव का समर्थन किया है। हमने आंशिक संघर्षविराम लागू करने और अन्य तकनीकी मुद्दों को हल करने के लिए अपनी टीम को निर्देश दिया है। अमेरिका और यूक्रेन इस मुद्दे पर सऊदी अरब में बैठक करने को तैयार हैं।"
पुतिन ने ट्रम्प को एक घंटे तक इंतजार कराया
इससे पहले मंगलवार को ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बातचीत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन ने ट्रम्प को एक घंटे तक इंतजार कराया। बातचीत का समय भारतीय समयानुसार शाम 6:30 से रात 8:30 बजे तय किया गया था, लेकिन पुतिन शाम 5 बजे (स्थानीय समय) पर क्रेमलिन पहुंचे। वह मॉस्को में उद्योगपतियों और व्यापारियों के एक कार्यक्रम में व्यस्त थे। कार्यक्रम के दौरान मॉडरेटर अलेक्जेंडर शॉखिन ने पुतिन को याद दिलाया कि उन्हें ट्रम्प से बात करनी है। इस पर पुतिन ने मजाकिया अंदाज में कहा-"उसकी बात मत सुनो।"
ट्रम्प और पुतिन में महत्वपूर्ण समझौता हुआ
ट्रम्प और पुतिन की बातचीत के दौरान एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ । न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह संघर्षविराम सीमित होगा और इसका युद्ध की पूरी स्थिति पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
- - रूस अगले 30 दिनों तक यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमला नहीं करेगा ।
- - शर्त यह होगी कि यूक्रेन भी रूस के ऊर्जा ठिकानों पर हमले नहीं करेगा ।
- - हालांकि, रूस सैन्य ठिकानों और शहरों पर हमले जारी रख सकता है ।
- - ब्लैक सी में जहाजों की सुरक्षा को लेकर चर्चा आगे बढ़ेगी।
यूक्रेन-रूस के कैदियों की अदला-बदली
बातचीत से पहले यूक्रेन और रूस के बीच 175 युद्धबंदियों की अदला-बदली हुई। रूस ने गंभीर रूप से घायल 22 यूक्रेनी सैनिकों को भी रिहा किया।
रूस की जेल से रिहा हुए यूक्रेनी सैनिकों ने परिवार से मिलकर खुशी जताई। एक यूक्रेनी सैनिक के पिता ने रिहा हुए सैनिकों को अपने बेटे की तस्वीर दिखाई। यूक्रेनी सैनिकों को बसों में बैठाकर स्वदेश लाया गया। यूक्रेन से रिहा हुए रूसी सैनिक भी अपने देश लौटे।