Edited By Tanuja,Updated: 20 Nov, 2024 02:58 PM
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति पेशेवर कुश्ती खिलाड़ी लिंडा मैकमोहन को शिक्षा विभाग का मंत्री नामित किया है। मैकमोहन ने 2017 से 2019 तक ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान...
Washington: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति पेशेवर कुश्ती खिलाड़ी लिंडा मैकमोहन को शिक्षा विभाग का मंत्री नामित किया है। मैकमोहन ने 2017 से 2019 तक ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान लघु व्यवसाय प्रशासन का नेतृत्व किया था। वह कनेक्टिकट में अमेरिकी सीनेट के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दो बार चुनाव लड़ीं लेकिन असफल रहीं। मैकमोहन ने 2009 से एक साल तक ‘कनेक्टिकट बोर्ड ऑफ एजुकेशन' में काम किया और कनेक्टिकट में ‘सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी' के ‘बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज' में कई साल बिताए। शिक्षा जगत में उन्हें अपेक्षाकृत अज्ञात माना जाता है, हालांकि उन्होंने ‘चार्टर स्कूलों' और ‘स्कूल चॉइस' के लिए समर्थन व्यक्त किया है। अमेरिका में ‘चार्टर स्कूल' सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्कूल होते हैं जो अपने स्थानीय जिले से स्वतंत्र रूप से संचालित होते हैं।
‘स्कूल चॉइस' शिक्षा के विकल्पों को दर्शाता है जिसके तहत छात्रों और परिवारों को सार्वजनिक स्कूलों के विकल्प चुनने की अनुमति मिलती है। इसके अलावा ट्रंप ने एक शीर्ष वित्तीय सेवा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को अपना वाणिज्य मंत्री और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि नामित किया। आम तौर पर ऐसा कम ही होता है कि दोनों पद एक ही व्यक्ति को दिए गए हों। ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कैंटर फिट्ज़गेराल्ड के चेयरमैन और CEO हॉवर्ड लुटनिक मेरे प्रशासन में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री के रूप में शामिल होंगे।'' ट्रंप ने कहा, ‘‘ वे हमारे शुल्क और व्यापार एजेंडे का नेतृत्व करेंगे, साथ ही अमेरिकी ट्रेड रीप्रेंजेंटेटिव कार्यालय की अतिरिक्त प्रत्यक्ष जिम्मेदारी भी संभालेंगे।'' ट्रंप ने मंगलवार को हार्ट सर्जन डॉ मेहमत ओज को अमेरिका के लाखों बुजुर्ग, गरीब और दिव्यांग लोगों के स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम की निगरानी करने वाली एजेंसी का प्रमुख चुना। अपनी कैबिनेट का चयन कर रहे ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट के अधिकारी होवार्ड लुटनिक को वाणिज्य विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है।
ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘डॉ ओज लोगों को रोग रोकथाम के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से काम करेंगे ताकि हमें हमारे महान देश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च होने वाले प्रत्येक डॉलर के विश्व में सर्वश्रेष्ठ परिणाम मिलें।'' उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे देश की सबसे खर्चीली सरकारी एजेंसी के भीतर बर्बादी और धोखाधड़ी को भी कम करेंगे, जिस पर हमारे देश के स्वास्थ्य खर्च का एक तिहाई व्यय होता है और हमारे पूरे राष्ट्रीय बजट का एक चौथाई खर्च होता है।'' टेलीविजन पर एक वार्ता शो के प्रस्तोता रह चुके ओज ने अमेरिकी सीनेट की सदस्यता के लिए पेन्सिल्वेनिया में 2022 में चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।
वह ट्रंप के मुखर समर्थक रहे हैं और पिछले कुछ दिन में उन्होंने देश की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी ‘स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग' के लिए रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर के नामांकन के प्रति समर्थन जताया है। ओज सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेस के प्रशासक के नाते केनेडी के अधीन काम करेंगे। सीनेट की मुहर लगने के बाद ओज ‘मेडिकेड, मेडिकेयर एंड अफोर्डेबल केयर एक्ट' के तहत कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार होंगे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रूथ सोशल' पर घोषणा की कि ‘‘लुटनिक हमारे टैरिफ और व्यापार एजेंडा की अगुवाई करेंगे और उन पर अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय की अतिरिक्त प्रत्यक्ष जिम्मेदारी होगी।