Edited By Tanuja,Updated: 16 Dec, 2024 11:52 AM
अमेरिका (US) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ गलत बयान देना एक न्यूज एंकर (ABC news anchor) व चैनल को भारी पड़ गया...
New York: अमेरिका (US) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ गलत बयान देना एक न्यूज एंकर (ABC news anchor) व चैनल को भारी पड़ गया। ट्रंप द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में न्यूज चैनल ABC ने 15 मिलियन डॉलर (लगभग ₹127.5 करोड़) का भुगतान करने और समझौते पर सहमति जताई है।
क्या था विवाद?
ABC न्यूज के एंकर जॉर्ज स्टेफानोपोलोस ने अपने शो में यह दावा किया था कि ट्रंप को एक लेखिका द्वारा लगाए गए रेप के मामले में दोषी ठहराया गया है। इस बयान को लेकर ट्रंप ने चैनल पर मानहानि का मुकदमा दायर किया। समझौते के तहत, ABC न्यूज 15 मिलियन डॉलर ट्रंप की प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी को देगा और 1 मिलियन डॉलर ट्रंप के वकीलों की कानूनी फीस के रूप में चुकाएगा। इसके अलावा, चैनल अपनी वेबसाइट पर माफी का नोट प्रकाशित करेगा। ABC न्यूज ने कहा, "हम खुश हैं कि दोनों पक्ष अदालत के बाहर एक समझौते पर सहमत हुए। यह हमारे लिए इस विवाद को समाप्त करने का सही कदम है।" इस मामले में जूरी ने माना कि ट्रंप का व्यवहार ऐसा था जिसे आम भाषा में "रेप" कहा जा सकता है, लेकिन न्यू यॉर्क के कानून के तहत रेप की तकनीकी परिभाषा के अनुसार उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया।
ये भी पढ़ें-नेतन्याहू ने दोस्त ट्रंप से कहा-"इजराइल का पूरी तरह जीतना जरूरी, हम इस पर जितना कम बोलें उतना बेहतर"
लेखिका और ट्रंप विवाद का इतिहास
इससे पहले, लेखिका ने ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके जवाब में ट्रंप ने उन्हें "झूठा" कहा था, जिसके बाद लेखिका ने अलग से मानहानि का मुकदमा दायर किया। इस मामले में ट्रंप पर 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व विदेश नीति सलाहकार रिचर्ड ग्रेल को विशेष अभियानों का दूत नियुक्त किया है। रिचर्ड ग्रेल, ट्रंप के पहले कार्यकाल में जर्मनी के राजदूत, सर्बिया-कोसोवो शांति वार्ता के विशेष दूत, और राष्ट्रीय खुफिया विभाग के कार्यवाहक निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा, "रिचर्ड वेनेजुएला और उत्तर कोरिया जैसे प्रमुख अभियानों में नेतृत्व करेंगे।" इस समझौते से ट्रंप को अपनी प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी के लिए बड़ी धनराशि मिली है, वहीं एबीसी न्यूज को अपनी गलती की कीमत चुकानी पड़ी।