Edited By Tanuja,Updated: 20 Aug, 2024 12:43 PM
कश्मीर का पाकिस्तान के कब्जे वाला हिस्सा (PoK) मंगलवार को 5.1 तीव्रता के दो भूकंप के कारण दहल गया, और इस पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों
इस्लामाबाद: कश्मीर का पाकिस्तान के कब्जे वाला हिस्सा (PoK) मंगलवार को 5.1 तीव्रता के दो भूकंप के कारण दहल गया, और इस पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों के बीच दहशत फैल गई। ‘डॉन' समाचार पत्र की खबर के अनुसार, भूकंप से किसी तरह के नुकसान के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे के अनुसार, दोनों भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई है और इसका केंद्र कश्मीर में था।
PoK के अलावा हट्टियां, बाला, चिनारी व चकोथी और पूरी झेलम घाटी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण मुजफ्फराबाद में इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है। लीपा घाटी, बाग, पुंछ और हवेली जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान और कश्मीर में 2005 में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हुई थी।