Edited By Tanuja,Updated: 04 Feb, 2025 07:17 PM
बांग्लादेश पुलिस ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के पर्चे बांटने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अंतरिम सरकार...
Dhaka: बांग्लादेश पुलिस ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के पर्चे बांटने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अंतरिम सरकार द्वारा इस तरह के अभियान में शामिल लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दिए जाने के एक दिन बाद यह कदम उठाया। ‘ढाका ट्रिब्यून' अखबार ने मंगलवार को खबर दी कि अवामी लीग के फेसबुक पेज पर पर्चे बांटने का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने सोमवार रात दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अखबार ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘उन्हें सोमवार रात नारायणगंज के बांदर उपजिला के सोनाकांडा इलाके में एक ऑटो-रिक्शा गैराज से गिरफ्तार किया गया।'' खबर में कहा गया है कि वे “अवामी लीग के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश” पर पिछले दो दिनों से पर्चे बांट रहे थे। पुलिस ने कहा कि दोनों कार्यकर्ता उसकी हिरासत में हैं और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि पर्चों में ऐसी सामग्री थी, जो “कानून-व्यवस्था में व्यवधान डाल सकती थी।”
ये गिरफ्तारियां मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीक आलम के उस बयान के कुछ घंटों बाद हुईं, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘फासीवादी'' अवामी लीग के समर्थन में पर्चे बांटने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लगभग 16 साल पुरानी अवामी लीग सरकार को पिछले वर्ष पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद अपदस्थ कर दिया गया था। तीन दिन बाद यूनुस और उनके सलाहकारों की परिषद ने अंतरिम सरकार के रूप में शपथ ली थी।