Plane crash: उड़ान भरते ही बिजली के खंभे से टकराया विमान, सवार सभी लोगों की मौत (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 21 Aug, 2024 11:43 AM

two people killed in fiery texas plane crash

अमेरिका में पश्चिमी टेक्सास के पास मंगलवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में सवार दोनों लोगों  पायलट और एक यात्री की मौत हो गई...

Texas: अमेरिका में पश्चिमी टेक्सास के पास मंगलवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में सवार दोनों लोगों  पायलट और एक यात्री की मौत हो गई तथा एक महिला घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओडेसा हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान अधिक ऊंचाई तक नहीं जा सका और बिजली के खंभे से टकरा गया इसके बाद करीब सात बजे एक गली में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में विमान सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। एक्टर काउंटी के शेरिफ माइक ग्रिफिस ने कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से पायलट ने घरों को बचाने का प्रयास किया था।''

 

Stay with NewsWest 9 as we bring you the latest on the Odessa plane crash that has left two people dead.#NewsWest9 pic.twitter.com/UeOWasuP8b

— NewsWest9 (@newswest9) August 20, 2024

उन्होंने बताया कि विमान दुर्घटना के बाद कुछ विस्फोट हुए और विमान का मलबा नीचे गिरा जिससे कुछ मकानों में भीषण आग लग गई। ओडेसा दमकल विभाग के प्रमुख जेसन कॉटन ने बताया कि एक जलते हुए घर से एक घायल महिला को बचाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। आग से वाहनों, तारबंदी और एक रेस्तरां को भी नुकसान पहुंचा है। टेक्सास लोक सुरक्षा विभाग ने पायलट की पहचान ह्यूस्टन के उपनगर बेलेयर निवासी जोसेफ विंसेंट सुम्मा (48) के रूप में की और यात्री की पहचान ह्यूस्टन के पूर्व में स्थित ऑरेंज निवासी जोलीन कैवेरेटा वेदरली (49) के रूप में की है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने कहा कि विमान सेसना साइटेशन बिजनेस जेट था। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच करेंगे।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!