रेलवे प्लेटफार्म पर व्यक्ति के साथ अचानक  हुआ खौफनाक हादसा, बाल-बाल बची जान तो बोला- आप न करना ये गलती (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 24 Dec, 2024 04:47 PM

uk man clipped by train pulling into railway station

सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के और भी कई बड़े देशों में लोग रेलवे  स्टेशन पर लापरवाही से जान को जोखिम में डाल लेते हैं।  लंदन ब्लैकफ्रायर्स स्टेशन पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने ...

London:  सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के और भी कई बड़े देशों में लोग रेलवे  स्टेशन पर लापरवाही से जान को जोखिम में डाल लेते हैं।  लंदन ब्लैकफ्रायर्स स्टेशन पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। गोविया थेम्सलिंक रेलवे (GTR) ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। फुटेज के माध्यम से रेल प्राधिकरण ने यात्रियों से त्योहारी सीजन में अतिरिक्त सतर्क रहने की अपील की है।  हादसे को लेकर शख्स ने भी चेतावनी दी कि जो गलती मैने की वह आप कभी न करें वर्ना जान भी जा सकती है। 

 

A train company has released CCTV of a man being knocked over by a train after he stood too close to the edge of the platform, to remind passengers to stay safe at stations.

📲 More here: https://t.co/I9bmJ30URE pic.twitter.com/96OfAkPjPy

— BBC London (@BBCLondonNews) December 23, 2024

घटना में दिखाया गया है कि व्यक्ति  स्टेशन पर आते समय ट्रेन के बहुत करीब खड़ा हो गया। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, वह व्यक्ति ट्रेन से टकराकर जमीन पर गिर गया। ट्रेन उस समय चल रही थी, लेकिन सौभाग्य से, व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। जीटीआर, जो यूके की सबसे बड़ी रेल ऑपरेटर है, ने यात्रियों से प्लेटफॉर्म पर पीली रेखा के पीछे रहने की अपील की है। "यात्रियों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए और प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यह एक गंभीर चेतावनी है।"  

और ये भी पढ़े


     
    त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों को विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि आप पीली रेखा के पीछे खड़े हों और ट्रेन आने पर प्लेटफॉर्म से उचित दूरी बनाए रखें। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रेलवे प्राधिकरण ने इसे एक जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाते हुए यात्रियों से सुरक्षित रहने की अपील की है।  

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!