mahakumb

दिवाली सेलिब्रेशनः  ब्रिटिश PM सुनक ने पत्नी संग डाउनिंग स्ट्रीट में जलाए दीए, US में कमला हैरिस ने भी मनाया पर्व

Edited By Tanuja,Updated: 09 Nov, 2023 03:58 PM

uk pm rishi sunak and us vp kamala harris celebrate diwali

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) पर एक विशेष समारोह में...

लंदनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) पर एक विशेष समारोह में दिवाली के दीपक जलाए। इस समारोह में कई भारतीय प्रवासी, सांसद, उद्यमी और बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। सुनक के ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के एक साल पूरे करने के मौके पर 10 डाउनिंग स्ट्रीट को बुधवार शाम गेंदे के फूलों और मोमबत्तियों से सजाया गया। दिवाली मनाते समय सुनक ने उस ‘‘शानदार पल'' को याद किया, जब वह भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए नयी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

 

सुनक ने कहा, “दिवाली हम सभी के लिए और हमारे परिवारों के लिए एक शानदार पर्व है, लेकिन मेरे लिए यह पिछले साल इस अवधि में प्रधानमंत्री बनने की अद्भुत यादों को भी ताजा कर देता है।” उन्होंने कहा, “यह अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत, कुछ वास्तविक प्रगति और निश्चित रूप से ऐसी यादों का साल रहा है, जो जीवनभर मेरे साथ रहेंगी...। भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत जाना और विश्व मंच पर भारत के लिए इस बड़े पल के दौरान मोदी जी के साथ रहना एक अविश्वसनीय क्षण था।” सुनक ने कहा, “वह हम सभी के लिए बहुत खास पल था, क्योंकि हमने देखा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में विकास के लिहाज से क्या हुआ है। यह हर किसी के लिए गर्व का पल था। यह एक अविश्वसनीय सफलता थी।”

 

उधर,  अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली मनाई ।  इस दौरान उन्होंने मेहमानों से कहा कि प्रकाश के इस त्योहार को मनाना महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया आज इजराइल और हमास के बीच युद्ध के चलते ‘‘कठिन और अंधकार के दौर'' से गुजर रही है। भारतीय मूल की हैरिस (59) ने समय से पूर्व, मंगलवार को अपने आवास पर दिवाली मनाई। हैरिस ने उनके भारतीय-अमेरिकी मेहमानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम दिवाली ऐसे समय में मना रहे हैं जब दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है। ऐसे में इस पर्व के महत्व को समझना भी जरूरी है।

 

दिवाली का पर्व प्रकाश और अंधेरे के बीच अंतर को समझाता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इजराइल और गाजा से आ रही खबरों को देखकर साफ है कि हम एक कठिन और अंधकार के दौर से गुजर रहे हैं। यह निश्चित रूप से हम सभी के लिए और मेरे लिए तथा डौग (उसके पति) के लिए हृदय विदारक है।'' हैरिस ने कहा, ‘‘‍मैं सभी के सामने स्पष्ट करना चाहती हूं कि राष्ट्रपति बाइडन और मैं इजराइल के आत्म-रक्षा के अधिकार का समर्थन कर रहे हैं। हम गाजा में लोगों को मिलने वाली मानवीय सहायता का भी समर्थन करते हैं। हमारा मानना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम फिलीस्तीन और हमास के बीच के अंतर को समझें। हमारी प्राथमिकता अमेरिकी बंधकों को रिहा कराकर वापस लाने और उस क्षेत्र में तनाव बढ़ने से रोकने की है।''  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!