Edited By Tanuja,Updated: 12 Jan, 2025 04:27 PM
2024 के अमेरिकी चुनाव को लेकर एक बार फिर विवाद उठ खड़ा हुआ है । अब आरोप लगे हैं कि अमेरिकी चुनाव में ब्रिटेन से डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ साजिश रची गई और...
London: 2024 के अमेरिकी चुनाव को लेकर एक बार फिर विवाद उठ खड़ा हुआ है । अब आरोप लगे हैं कि अमेरिकी चुनाव में ब्रिटेन से डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ साजिश रची गई और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री व लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर इसके मास्टरमाइंड थे। आरोप है कि कीर स्टार्मर ने गुप्त रूप से कमला हैरिस के चुनावी अभियान को समर्थन देने और डोनाल्ड ट्रम्प को कमजोर करने के लिए 100 ऑपरेटरों की टीम तैनात की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार्मर की टीम ने मुख्य बैटलग्राउंड राज्यों में चुनावी नतीजों को प्रभावित करने के लिए एक व्यापक ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में डेटा ऑपरेशंस, सोशल मीडिया मैसेजिंग कैम्पेन्स, और वोटर आउटरीच का इस्तेमाल किया गया, ताकि ट्रम्प के खिलाफ माहौल तैयार किया जा सके। ये ऑपरेशंस मुख्य रूप से उन राज्यों में केंद्रित थे, जो चुनावी परिणाम को निर्णायक रूप से प्रभावित कर सकते थे। ट्रम्प के करीबी सहयोगियों ने इन आरोपों को "देशद्रोह" करार दिया है और इसके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देने की योजना बनाई है।
सूत्रों का कहना है कि ट्रम्प की टीम अब स्टार्मर और उनके सहयोगियों के खिलाफ कई प्रकार की कारवाई करने की योजना बना रही है। इनमें आर्थिक प्रतिबंध, अंतरराष्ट्रीय न्यायालयों में मुकदमा, और गुप्त ऑपरेशंस की संभावना भी शामिल है। ट्रम्प के साथियों ने साफ तौर पर कहा कि वे किसी भी विदेशी नेता को अमेरिकी लोकतंत्र के साथ इस प्रकार की छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं देंगे।
यह मामला अब तक केवल अमेरिकी राजनीति तक ही सीमित नहीं रहा है, बल्कि इससे यूएस-यूके रिश्तों पर भी गंभीर असर पड़ने का खतरा है। ट्रम्प की टीम का कहना है कि अगर इन आरोपों की पुष्टि होती है, तो यह न केवल यूएस-यूके के संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि ब्रिटेन और अमेरिका के बीच के सहयोग को भी एक गंभीर झटका लगा सकता है। ट्रम्प ने अपने बयान में कहा, "कोई भी विदेशी नेता अमेरिकी लोकतंत्र को कमजोर करने का हकदार नहीं है, और हम इसका मुकाबला करेंगे।"