mahakumb

AI क्षेत्र में ‘विश्व गुरू' बनेगा ब्रिटेन, PM स्टॉर्मर ने बताया प्लान

Edited By Tanuja,Updated: 13 Jan, 2025 11:01 PM

uk pm starmer to outline plan to make britain world leader in ai

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने अरबों पाउंड के निवेश और विशेष ‘एआई ग्रोथ जोन' की मदद से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में ब्रिटेन को....

London: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने अरबों पाउंड के निवेश और विशेष ‘एआई ग्रोथ जोन' की मदद से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में ब्रिटेन को दुनिया में अग्रणी बनाने की योजना सोमवार को पेश की। लेबर पार्टी की सरकार की ‘एआई अवसर कार्य योजना' का विवरण प्रस्तुत करते हुए स्टॉर्मर ने कहा कि उनकी राय में एआई कामकाजी लोगों के जीवन को बदल सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें शिक्षकों के लिए प्रशासनिक कार्य में कमी लाने तथा कैमरों के माध्यम से गड्ढों का पता लगाने से सड़कों को बेहतर बनाने में भी मदद करने की क्षमता है।

एआई हमारे देश में अविश्वसनीय बदलाव लाएगा

यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है, जब तीन प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों वैंटेज डेटा सेंटर, एनस्केल और किंड्रिल ने ब्रिटेन में एआई अवसंरचना के निर्माण के लिए 14 अरब पाउंड के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे इस प्रौद्योगिकी की क्षमता का लाभ उठाने और पूरे ब्रिटेन में 13,250 नौकरियां पैदा करने के लिए आवश्यक सुविधाएं मिल सकेंगी। स्टॉर्मर ने कहा, ‘‘एआई हमारे देश में अविश्वसनीय बदलाव लाएगा। शिक्षकों द्वारा पाठों को व्यक्ति निष्ठ बनाने से लेकर, छोटे व्यवसायों को उनके रिकॉर्ड रखने में सहायता करने तक, इसमें कामकाजी लोगों के जीवन को बदलने की क्षमता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एआई उद्योग को ऐसी सरकार की जरूरत है जो उनके पक्ष में हो, जो चुपचाप बैठकर अवसरों को हाथ से न जाने दे।

भयंकर प्रतिस्पर्धा की दुनिया में हम बैठे नहीं रह सकते। हमें तेजी से आगे बढ़ना चाहिए और वैश्विक मुकाबला जीतने के लिए कदम उठाने चाहिए।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी योजना ब्रिटेन को विश्व में अग्रणी बनाने की है। यह योजना उद्योग को आवश्यक आधार प्रदान करेगी और परिवर्तन को गति प्रदान करेगी। इसका अर्थ है कि ब्रिटेन में अधिक नौकरियां पैदा होंगी, अधिक निवेश आएगा, लोगों की जेब में अधिक पैसा होगा और सार्वजनिक सेवाओं में बदलाव होगा।'' प्रधानमंत्री आवास सह कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट' ने बताया कि एआई का इस्तेमाल पहले से ही ब्रिटेन के अस्पतालों में “बेहतर, तेज और स्मार्ट” देखभाल प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुमान के अनुसार, एआई प्रति वर्ष उत्पादकता में 1.5 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकता है।

नए अवसर खोलने में मदद करेगा

अनुमान है कि एक दशक में प्रत्येक वर्ष ब्रिटेन के लिए औसतन 47 अरब पाउंड तक का लाभ होगा। ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स ने कहा, ‘‘एआई एक शक्तिशाली उपकरण है जो हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, हमारी सार्वजनिक सेवाओं को अधिक कुशल बनाने और जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए नए अवसर खोलने में मदद करेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्य योजना सरकार की आधुनिक औद्योगिक रणनीति का क्रियान्वयन है...इसका अर्थ है कि ब्रिटेन के हर हिस्से में बेहतर जीवन स्तर होगा और कामकाजी लोगों की जेब में अधिक पैसा होगा।'' योजना के तहत शुरुआती चरण में ऑक्सफोर्डशायर के कुलहम में ‘एआई ग्रोथ जोन' की स्थापना की जाएगी। सार्वजनिक कंप्यूटिंग क्षमता को बीस गुना बढ़ाने का इरादा है।

साथ ही एक नए सुपरकंप्यूटर पर भी काम शुरू हो रहा है। सार्वजनिक डेटा के मूल्य को उजागर करने के लिए एक नयी राष्ट्रीय डेटा लाइब्रेरी तथा ऊर्जा मांगों और चुनौतियों को समझने के लिए एक खास एआई ऊर्जा परिषद स्थापित की जाएगी। ब्रिटेन के विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी मंत्री पीटर काइल ने कहा, ‘‘यह सरकार दृढ़ संकल्पित है कि ब्रिटेन एआई की वैश्विक दौड़ में पीछे न रहे। इसीलिए हम यह सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध हैं कि इसका लाभ पूरे ब्रिटेन में फैले, ताकि सभी नागरिक हमारे आज के प्रयास का लाभ उठा सकें।''  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!