Edited By Tanuja,Updated: 17 Feb, 2025 08:33 PM
![uk pm starmer warned of cost of sending troops to ukraine](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_7image_15_56_325103316keir-ll.jpg)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रूस के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ब्रिटेन अपनी सेना यूक्रेन...
London: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रूस के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ब्रिटेन अपनी सेना यूक्रेन भेजने के लिए तैयार है। स्टार्मर ने जोर देते हुए कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करना ही ब्रिटेन और पूरे यूरोप की सुरक्षा की गारंटी होगी। स्टार्मर का यह बयान तब आया है जब अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता को लेकर अपने कदम पीछे खींचे हैं, जिससे यूरोपीय देशों में चिंता बढ़ गई है।
ये भी पढ़ेंः- युद्धविराम डील पर संकट के बादल ! US विदेश मंत्री ने कहा- हमास का ‘खात्मा जरूरी', ट्रंप प्लान के लिए गाजा खाली करें फिलीस्तीनी
स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर ब्रिटिश सैनिकों को युद्धग्रस्त यूक्रेन की जमीन पर भी उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा, *"हम यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने के लिए तैयार हैं। अगर हमें वहां अपनी सेना भेजनी पड़ी, तो हम इस जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे।" ब्रिटिश पीएम ने कहा कि यूक्रेन में सैनिक भेजने का फैसला कोई साधारण निर्णय नहीं है। उन्होंने कहा, "ब्रिटिश सैनिकों को संभावित खतरे में डालने की जिम्मेदारी को मैं बहुत गंभीरता से लेता हूं। लेकिन यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देना हमारे महाद्वीप और देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है।"
ये भी पढ़ेंः- ट्रूडो की विदेश मंत्री को खौफ- कनाडा को तबाह कर रहे ट्रंप ! यूरोप को दी चेतावनी- "अगला नंबर आपका"
इस मुद्दे पर यूरोपीय देशों के प्रमुख नेता एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले की तीसरी वर्षगांठ से पहले पेरिस में एक उच्च स्तरीय सम्मेलन होगा जिसमें जर्मनी, ब्रिटेन, इटली, पोलैंड, स्पेन, नीदरलैंड और डेनमार्क के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। स्टार्मर ने कहा कि वे जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, "रूस के खिलाफ अमेरिकी समर्थन बेहद जरूरी है। स्थायी शांति के लिए अमेरिका की सुरक्षा गारंटी आवश्यक है, क्योंकि केवल अमेरिका ही पुतिन को दोबारा हमला करने से रोक सकता है।"