Edited By Utsav Singh,Updated: 28 Aug, 2024 07:01 PM
![uk riots 11 year old boy arrested in middlesborough riots](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_17_22_096578769fsdaasdf-ll.jpg)
मिडल्सबरो में हुए दंगों के दौरान पुलिस ने 11 साल के एक बच्चे को गिरफ्तार किया है। क्लिवलैंड पुलिस के अनुसार, रविवार, 4 अगस्त को दंगों से जुड़े मामलों में 14 और लोगों को हिरासत में लिया गया है।पुलिस ने कहा, "आज सुबह, हमारी टीमों ने उन लोगों को पकड़ने...
इंटरनेशलन डेस्क : मिडल्सबरो में हुए दंगों के दौरान पुलिस ने 11 साल के एक बच्चे को गिरफ्तार किया है। क्लिवलैंड पुलिस के अनुसार, रविवार, 4 अगस्त को दंगों से जुड़े मामलों में 14 और लोगों को हिरासत में लिया गया है।पुलिस ने कहा, "आज सुबह, हमारी टीमों ने उन लोगों को पकड़ने के लिए विशेष कार्रवाई की जो दंगों में शामिल थे।"
गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 11 साल से लेकर 43 साल तक की है। 11 साल का बच्चा इस दंगे में गिरफ्तार होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्तियों में से एक है। यह दंगा साउथपोर्ट में चाकू से हमले की घटनाओं के बाद हुआ था। बल ने बताया कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में हार्टलपूल और मिडिल्सब्रो में अशांति के बाद अब तक 110 लोगों को गिरफ़्तार किया है।