Breaking



mahakumb

यूक्रेन का दावा- हमारे पास सहयोगी देशों की अनुमति बगैर रूस में तबाही मचाने वाला नया हथियार

Edited By Tanuja,Updated: 27 Aug, 2024 04:45 PM

ukraine has new homegrown long range weapon to hit russia

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसके पास सहयोगी देशों से अनुमति लिए बगैर रूस के अंदरुनी इलाकों तक मार करने में सक्षम लंबी दूरी का...

Innternational Desk: यूक्रेन ने दावा किया है कि उसके पास सहयोगी देशों से अनुमति लिए बगैर रूस के अंदरुनी इलाकों तक मार करने में सक्षम लंबी दूरी का एक नया हथियार है। रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने सोमवार को कहा कि मिसाइल और ड्रोन के संयोजन वाला यह स्वदेश निर्मित हथियार रूसी बमबारी का ‘‘जवाब'' देगा। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से रूस के लगातार हवाई हमले करने और यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों द्वारा रूस में लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल पर शर्तें लगाए जाने के कारण ‘पलियानित्सिया' हथियार विकसित करने की तत्काल आवश्यकता पैदा हुई।

PunjabKesari

रूस ने सोमवार को कई मिसाइल और ड्रोन हमले कर यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमलों के बाद टेलीग्राम पर दिए एक संदेश में कहा, ‘‘जब तक रूस अपने सभी प्रकार के हथियारों का उपयोग करता है, तब तक जीवन रक्षकों को हथियारों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए।'' जेलेंस्की ने शनिवार को ‘पलियानित्सिया' की मौजूदगी की पुष्टि की जिसका नाम यूक्रेन की एक प्रकार की ‘ब्रेड' के नाम पर रखा गया है।

PunjabKesari

उन्होंने इसे ‘‘नयी श्रेणी'' का हथियार बताया। अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी दिए बगैर बताया कि पूर्व सोवियत संघ से यूक्रेन की आजादी की 33वीं वर्षगांठ पर शनिवार को रूस के एक सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाते हुए नए हथियार का पहली बार इस्तेमाल किया गया। रक्षा मंत्री उमेरोव ने सोमवार को कहा कि इस हथियार का यूक्रेन पर किए हमले के जवाब में जल्द ही फिर से इस्तेमाल किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!