mahakumb

यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर होने वाला कुछ बड़ा ! UAE पहुंचे जेलेंस्की का शानदार स्वागत, रूसी उपप्रधानमंत्री भी आए लेकिन...

Edited By Tanuja,Updated: 17 Feb, 2025 11:21 AM

ukraine s president zelenskyy visits uae

: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता की लगातार उठ रही मांग के बीच  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रविवार देर रात को संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) पहुंचे...

International Desk: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता की लगातार उठ रही मांग के बीच  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रविवार देर रात को संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) पहुंचे। जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के बाद जेलेंस्की अबू धाबी पहुंचे। उनके कार्यालय द्वारा जारी फुटेज में रविवार देर रात को हवाई अड्डे पर उन्हें और उनकी पत्नी ओलेना का अमीरात के अधिकारी शानदार स्वागत करते दिख रहे हैं। युद्ध शुरू होने के बाद जेलेंस्की की यह यूएई की पहली यात्रा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह संकेत दिया था कि वह सऊदी अरब में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात को लंबे समय से शांति वार्ता के लिए संभावित स्थल के रूप में देखा जाता रहा है, क्योंकि युद्ध शुरू होने के बाद से ही यहां बड़ी संख्या में रूस और यूक्रेन के प्रवासी आ पहुंचे हैं और अमीरात को पूर्व में मध्यस्थता का अनुभव भी है। 

 

 रूस के उपप्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव भी UAE दौरे पर
UAE  में यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों को लेकर कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो रही हैं।  इसी के चलते रूस की ओर से  डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव भी UAE दौरे पर पहुंचे हैं। मंटुरोव ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान से मुलाकात की और रूस-UAE के बीच रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की। हालांकि,  यूक्रेन युद्ध को लेकर किसी वार्ता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । जेलेंस्की के कार्यालय ने ऑनलाइन संदेश में कहा, ‘‘हमारी शीर्ष प्राथमिकता हमारे अधिक से अधिक लोगों को कैद से मुक्त कराकर स्वदेश वापस लाना है।'' राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, ‘‘हम निवेश और आर्थिक साझेदारी के साथ-साथ बड़े पैमाने पर मानवीय कार्यक्रम पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।'' हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी समाचार एजेंसी ‘डब्ल्यूएएम' ने जेलेंस्की के आगमन की तत्काल खबर नहीं दी। 

PunjabKesari


 पुतिन से जल्द मिलेंगे ट्रंप, युद्ध खत्म करने का दावा 
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप  ने रविवार को एक बयान में कहा कि  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन युद्ध को खत्म करना चाहते हैं । उन्होंने बताया कि वह जल्द ही पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं, हालांकि मुलाकात की तारीख अभी तय नहीं हुई है ।  इससे पहले  ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई थी । इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के मुद्दे पर चर्चा की थी। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह  सऊदी अरब में पुतिन से मिल सकते हैं ।  पुतिन ने ट्रंप को मॉस्को आने का भी न्योता दिया । गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि यदि वह दोबारा राष्ट्रपति बने, तो शपथ लेने के 24 घंटे के भीतर युद्ध खत्म कर देंगे ।  

 PunjabKesari
 
अमेरिकी विदेश मंत्री सऊदी अरब में शांति वार्ता की अगुवाई करेंगे 
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो  सऊदी अरब में  रूसी अधिकारियों के साथ सीधी वार्ता  के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस वार्ता का मकसद तीन साल से चल रहे  रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान की तलाश करना है। अमेरिकी समाचार एजेंसी AP  ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि इस वार्ता में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ भी शामिल होंगे। हालांकि, यह वार्ता अभी शुरुआती चरण में है और  आने वाले दिनों में प्रतिनिधिमंडल में बदलाव हो सकता है । 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!