जेलेंस्की ने रूस के साथ युद्ध में ड्यूटी से बचने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार

Edited By Tanuja,Updated: 26 Jun, 2024 07:32 PM

ukraine s zelenskyy scolds officials who shirk their duties

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को संकेत दिया कि रूस के साथ युद्ध में अपने कर्तव्य निवर्हन से बचने वाले अधिकारियों से वह सख्ती से पेश...

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को संकेत दिया कि रूस के साथ युद्ध में अपने कर्तव्य निवर्हन से बचने वाले अधिकारियों से वह सख्ती से पेश आएंगे। जेलेंस्की और सेना प्रमुख ओलेक्संद्र स्यारस्की पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में उन सैनिकों से मिले, जिन्होंने हालिया महीनों में रूस के जोरदार हमलों का मुकाबला किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ पेयजल आपूर्ति, सामाजिक मुद्दों, नागरिकों की निकासी योजनाओं और स्थानीय आवासीय इकाइयों के पुनर्निर्माण पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कीव में वह उन अधिकारियों से बात करेंगे जिन्हें यहां और अग्रिम मोर्चे के निकटवर्ती इलाकों में होना चाहिए, जहां लोगों को तत्काल मदद की जरूरत है।

 

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मैं यह जानकर चकित हूं कि कुछ अधिकारी छह माह या इससे अधिक समय से यहां नहीं आये हैं।'' उन्होंने कहा कि इस बारे में गहन चर्चा की जाएगी और ‘‘मैं उन्हें उपयुक्त निर्देश दूंगा।'' जेलेंस्की ने युद्ध के दौरान अग्रिम मोर्चे वाले इलाकों का अकसर दौरा किया है। उन्होंने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र की उनकी यात्रा का उद्देश्य ‘ज्वाइंट फोर्सेज कमान' के नए कमांडर एंद्रिल हनातोव का परिचय कराना था। हनातोव ने युरी सोदोल की जगह ली है, जो फरवरी 2023 से इस पद पर थे।

 

क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि जेलेंस्की के दौरे से पहले रूसी सैनिकों ने दोनेत्स्क के सेलीदोव शहर पर एक शक्तिशाली बम गिराया जिससे 34 आवासीय इकाइयों, छह बहुमंजिला इमारतों और प्रशासनिक भवनों को व्यापक नुकसान पहुंचा। हालांकि, इन हमलों में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। क्षेत्र के प्रमुख वादिम फिलस्कीन ने कहा कि पिछले 24 घंटे में, रूसी सेना ने दोनेत्स्क क्षेत्र की 20 बस्तियों पर गोले दागे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम नौ अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से करीब 250 लोगों को दोनेत्स्क क्षेत्र स्थित उनके घरों से हटाकर दूसरी जगह भेजा गया है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!