mahakumb

200 पैरों वाले डायनासोर के निशान मिलने पर शोधकर्ता भी हुए हैरान, तस्वीरें आई सामने

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 16 Jan, 2025 01:23 PM

united kingdom traces of a 200 legged dinosaur found

ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर में एक खदान में हाल ही में वैज्ञानिकों को एक अद्भुत खोज मिली है – डायनासोर के पैरों के लगभग 200 निशान! यह निशान जुरासिक काल के हैं और लगभग 166 मिलियन साल पुरानी माने जा रही इस खोज ने शोधकर्ताओं को बहुत रोमांचित कर दिया है।

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर में एक खदान में हाल ही में वैज्ञानिकों को एक अद्भुत खोज मिली है – डायनासोर के पैरों के लगभग 200 निशान! यह निशान जुरासिक काल के हैं और लगभग 166 मिलियन साल पुरानी माने जा रही इस खोज ने शोधकर्ताओं को बहुत रोमांचित कर दिया है। यह खोज ब्रिटेन के इतिहास में अपनी तरह की सबसे बड़ी खोज मानी जा रही है।

PunjabKesari

क्या है ये "डायनासोर हाईवे"?

शोधकर्ताओं के अनुसार, यह पैरों के निशान एक विशाल डायनासोर राजमार्ग का हिस्सा हो सकते हैं, जो तब के डायनासोर के चलते हुए रास्ते को दर्शाते हैं। इस राजमार्ग में मेगालोसोरस जैसे 9 मीटर लंबे शिकारी डायनासोर और शाकाहारी डायनासोर के पैरों के निशान शामिल हैं। शोधकर्ताओं का मानना है कि ये डायनासोर समुद्र तट के किनारे या फिर खाने की तलाश में जा रहे थे।

PunjabKesari

किसने किया यह महत्वपूर्ण खोज?

यह खोज खदान में काम करने वाले गैरी जॉनसन ने की थी, जिन्होंने 2023 में सड़क निर्माण के लिए चूना पत्थर निकालते वक्त इन अजीब से दिखने वाले गड्ढों को देखा था। इसके बाद से इस अनूठी खोज ने जीवाश्म विज्ञानियों का ध्यान आकर्षित किया। ऑक्सफोर्ड और बर्मिंघम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इन पैरों के निशानों का अध्ययन किया और यह पाया कि ये निशान एक जटिल नेटवर्क में जुड़े हुए हैं।

PunjabKesari

शोधकर्ताओं का क्या कहना है?

बर्मिंघम विश्वविद्यालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह खोज जुरासिक काल के डायनासोर के जीवन और उनके आचरण को समझने में मदद करेगी। वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि यह ट्रैकवे समुद्र तट के किनारे बनाए गए हो सकते हैं, क्योंकि उस समय समुद्र और भूमि के बीच कुछ दूरी होती थी, और डायनासोर इस इलाके का इस्तेमाल कर रहे थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!