mahakumb

UN चीफ ने गाजा "कब्जे" की बात पर ट्रंप को लगाई फटकार, मामले में चीन भी कूदा, बोला- यह सुझाव...

Edited By Tanuja,Updated: 06 Feb, 2025 11:40 AM

united nations chief warns donald trump against ethnic cleansing in gaza

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के गाजा पट्टी (Gaza strip) पर “स्वामित्व” स्थापित करने का प्रस्ताव देने के एक दिन बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN chief) एंटोनियो गुतारेस ने बुधवार को कहा कि...

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के गाजा पट्टी (Gaza strip) पर “स्वामित्व” स्थापित करने का प्रस्ताव देने के एक दिन बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN chief) एंटोनियो गुतारेस ने बुधवार को कहा कि किसी भी तरह के जातीय सफाए से बचना जरूरी है। गुतारेस ने इसी के साथ इजराइल-फिलीस्तीन संघर्ष ( Israel Palestineconflict)के दो-राष्ट्र समाधान की एक बार फिर वकालत की। जातीय सफाए का मतलब किसी शक्तिशाली पक्ष की ओर से किसी जातीय समूह को उसकी भूमि से जबरन हटाने और कभी-कभी उसकी जगह किसी अन्य जनसांख्यिकीय समूह को वहां बसाने से है। ट्रंप  गाजा पट्टी पर अमेरिकी कब्जे का ऐलान कर चुके हैं और उन्होंने फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने का सुझाव दिया। फिलहाल चीन भी इस सुझाव को खारिज कर रहा है।


 ये भी पढ़ेंः- ट्रंप के बयान पर भड़के प्रिंस सलमान; सुनाई खरी-खरी,कहा-"गाजा की एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे"
 

UN चीफ ने कहा, “समाधान की तलाश में हमें समस्या को और विकराल नहीं बनाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय कानून की आधारशिला के प्रति समर्पित रहना महत्वपूर्ण है। किसी भी तरह के जातीय सफाए से बचना जरूरी है।” गुतारेस ने फलस्तीनी लोगों के अपरिहार्य अधिकारों के इस्तेमाल पर समिति के समक्ष अपनी टिप्पणी में दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र इजराइल-फिलीस्तीन संघर्ष के दो-राष्ट्र समाधान का समर्थन करता है। उन्होंने कहा, “किसी भी टिकाऊ शांति के लिए दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में ठोस, अपरिवर्तनीय एवं स्थायी प्रगति के अलावा कब्जे की समाप्ति और एक ऐसे स्वतंत्र फलस्तीनी राज्य की स्थापना की आवश्यकता होगी, जिसका गाजा एक अभिन्न हिस्सा हो।” संरा प्रमुख ने कहा, “इजराइल के पास एक व्यवहार्य एवं संप्रभु फिलीस्तीनी राज्य का शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित अस्तित्व पश्चिम एशिया में स्थिरता के लिए एकमात्र स्थायी समाधान है।”

 ये भी पढ़ेंः-ट्रंप ने एक और कड़े आदेश पर किए हस्ताक्षर, ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को लड़कियों के खेलों से किया बाहर

 

उधर, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'चीन ने हमेशा ये माना है कि फिलिस्तीनियों पर फिलिस्तीनियों का शासन गाजा के युद्धोत्तर शासन का मूल सिद्धांत है और हम गाजा के निवासियों के जबरन स्थानांतरण का विरोध करते हैं।' बता देंकि ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अप्रत्याशित ऐलान करते हुए कहा था कि अमेरिका “गाजा पट्टी पर अपना स्वामित्व कायम करेगा”, “इसे अपने अधीन लेगा”, फलस्तीनी निवासियों को स्थायी रूप से गाजा से बाहर कहीं और बसाएगा और वहां आर्थिक विकास करेगा, जिससे लोगों के लिए “बड़ी संख्या में रोजगार और आवास” उपलब्ध होंगे। ट्रंप के इस प्रस्ताव का अमेरिका के सहयोगी देशों के साथ उनकी रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने भी विरोध किया है। 


 ये भी पढ़ेंः-चीन पर दबाव बढ़ाने के लिए ट्रंप का नया प्लान, अब अमेरिका सरकार खरीदेगी टिकटॉक !
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!