mahakumb

अज्ञात बंदूकधारियों ने बस पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, पंजाब प्रांत के 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Feb, 2025 08:09 PM

unknown gunmen opened fire on the bus

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जब अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बस में सवार सात यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, यह हमला तब हुआ जब बस प्रांतीय राजधानी क्वेटा से पंजाब प्रांत जा रही थी और बरखान...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जब अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बस में सवार सात यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, यह हमला तब हुआ जब बस प्रांतीय राजधानी क्वेटा से पंजाब प्रांत जा रही थी और बरखान क्षेत्र से गुजर रही थी। बंदूकधारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोधक लगाकर बस को रोका, फिर यात्रियों के पहचान पत्र की जांच की और सात लोगों को जबरन पास की पहाड़ी पर ले जाकर गोली मार दी। इसके बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी।

'जिनकी मौत हुई, सभी पंजाब प्रांत के रहने वाले थे'
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन सात लोगों की हत्या की गई, वे सभी पंजाब प्रांत के रहने वाले थे और लाहौर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके में पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है, लेकिन बलूचिस्तान में जातीय बलूच आतंकवादी समूह अक्सर पंजाब के लोगों को निशाना बनाते रहते हैं।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की हमले की निंदा 
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। जरदारी ने इसे "कायरतापूर्ण और जघन्य कृत्य" बताया और कहा कि आतंकवादी शांति और मानवता के दुश्मन हैं। वहीं, प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि "बेगुनाह नागरिकों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी" और सरकार तथा सुरक्षाबल आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की और अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!