Edited By Tanuja,Updated: 02 Nov, 2024 11:12 AM
इजराइल गाजा-लेबनान पर मौत बन कर बरस रहा है। ताजा हवाई हमलों में 50 बच्चों सहित गाजा और लेबनान में कम से कम 136 लोग मारे गए हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी गाजा में ...
International Desk: गाजा-लेबनान (Gaza-Lebanon) पर इजराइल मौत बन कर बरस रहा है। ताजा इजराइली हवाई हमलों में 50 बच्चों सहित गाजा और लेबनान में कम से कम 136 लोग मारे गए हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी गाजा में आवासीय भवनों पर दो इजराइली हमलों में 84 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 50 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। पेंटागन का कहना है कि अमेरिका मध्य पूर्व में अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा विध्वंसक, लड़ाकू स्क्वाड्रन और टैंकर विमान और कई अमेरिकी वायु सेना बी-52 लंबी दूरी के हमलावर बमवर्षक तैनात करेगा। इजराइल (Israel) का कहना है कि उसने खान यूनिस में हवाई हमले में हमास के वरिष्ठ अधिकारी इज़ अल-दीन कसाब को मार गिराया है।
हमास के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इजराइल गाजा युद्ध विराम वार्ता को गंभीरता से नहीं ले रहा है, वह एक अस्थायी युद्ध विराम की पेशकश कर रहा है जो युद्ध को स्थायी रूप से रोकने की माँगों से कम है। लेबनान के बालबेक-हर्मेल क्षेत्र में इजराइली हमलों में 52 लोग मारे गए और 72 घायल हो गए।
संयुक्त राष्ट्र शांति सेना प्रमुख का कहना है कि हाल के हफ़्तों में हमलों का सामना करने के बावजूद UNIFIL लेबनान में अपनी स्थिति बनाए रखेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह वहाँ से चला गया तो उसके ठिकानों पर "कब्ज़ा" कर लिया जाएगा।
इजराइल द्वारा लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित गांवों पर किए गए हवाई हमलों में अब तक कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई है। लेबनान के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बालबेक के गवर्नर बशीर खोदर ने बताया कि लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से के नौ गांवों पर किए गए हवाई हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़क 52 हो गई है। यह लेबनान की ‘नेशनल न्यूज एजेंसी' (NNA) द्वारा पहले बताई गई मृतक संख्या से 17 अधिक है।
लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एनएनए' ने बताया कि ओलाक के छोटे से गांव में किए गए इजराइली हवाई हमले में चार लोग मारे गए हैं। इस गांव में चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला को काफी समर्थन प्राप्त है। इजराइल ने हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर हाल में लेबनान के दक्षिणी उपनगर दहिए में हवाई हमले किए थे, हालांकि यहां हुए हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। बालबेक-हर्मेल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लेबनानी सांसद हुसैन हज हसन ने कहा कि इजराइली बमबारी के कारण करीब 60,000 लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं।