Edited By Pardeep,Updated: 23 Jan, 2021 06:02 AM
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राजधानी में तैनात 100-200 नेशनल गार्ड के जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित जवानों का यह आंकड़ा इससे भी अधिक...
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राजधानी में तैनात 100-200 नेशनल गार्ड के जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित जवानों का यह आंकड़ा इससे भी अधिक हो सकता है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मद्देनजर वॉशिंगटन डीसी में 25,000 से जवानों की तैनाती की गई थी। अमेरिकी सरकार की ओर से शपथ ग्रहण से पहले राजधानी में सुरक्षा के अभूतपूर्व कदम उठाए गए थे। दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की ओर से 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर किए गए हमले को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई थी।
दूसरी तरफ, राष्ट्रपति बाइडेन ने कोरोना वायरस पर लगाम के लिए अमेरिकी लोगों से अपील की है कि वह अगले 100 दिन मास्क पहनें। इसके पीछे की वजह बताते हुए बाइडेन ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि अभी से लेकर अप्रैल तक मास्क पहनने से हम 50 हजार से अधिक जिंदगियां बचा सकते हैं, तो मैं हर अमेरिकी से कहता हूं कि अगले 100 दिन तक मास्क जरूर लगाएं।