mahakumb

अमेरिका का सीरिया पर बड़ा हमला, अल-कायद आतंकी समूह का वरिष्ठ कमांडर किया ढेर

Edited By Tanuja,Updated: 17 Feb, 2025 06:32 PM

us airstrike eliminates senior al qaeda linked official in syria

सीरिया में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए अमेरिका आक्रामक नीति अपना रहा है।अमेरिकी सेना ने सीरिया में एक हवाई हमले के जरिए अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन हुर्र-अल-दीन  के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया ...

International Desk: सीरिया में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए अमेरिका आक्रामक नीति अपना रहा है।अमेरिकी सेना ने सीरिया में एक हवाई हमले के जरिए अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन हुर्र-अल-दीन  के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने रविवार (16 फरवरी, 2025) को इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमला आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों का हिस्सा था। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक, शनिवार (15 फरवरी) को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में किए गए इस सटीक हवाई हमले में आतंकी संगठन हुर्र-अल-दीन का एक वरिष्ठ  वित्त और रसद अधिकारी मारा गया।


 ये भी पढ़ेंः- अमेरिका के इस ब्रहमास्त्र से थर-थर कांपता है चीन, एक झटके में मिट सकता जिनपिंग का साम्राज्य
 

यह आतंकी संगठन अल-कायदा से संबद्ध है और अमेरिका तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ हमले की साजिश रचने में सक्रिय था।अमेरिका के सेंट्रल कमांड के बयान में कहा गया,  "यह ऑपरेशन आतंकियों के उन प्रयासों को बाधित करने के लिए किया गया है, जिनका मकसद अमेरिकी और सहयोगी देशों के नागरिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले करना था।" अमेरिकी सेंटकॉम जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला  ने कहा कि "हम अपनी मातृभूमि तथा अपने सहयोगियों की सुरक्षा के लिए आतंकवादियों का पीछा करना जारी रखेंगे और उन्हें खत्म करेंगे।"

 ये भी पढ़ेंः- दक्षिण कोरिया ने भी चीन के AI एप “Deepseek'' पर लगाई रोक, देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया 

 

अमेरिका ने  2019 में हुर्र-अल-दीन को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया था  और इसके कई शीर्ष नेताओं पर इनाम भी घोषित किए गए थे।  इस हमले से तीन दिन पहले इराक के रावा क्षेत्र  में भी इराकी सुरक्षा बलों ने हवाई हमला कर  ISIS के पांच आतंकियों  को ढेर किया था। बता दें कि अमेरिका ने हाल के महीनों में आतंकियों पर हमले तेज कर दिए हैं। 30 जनवरी को भी सीरिया के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में अमेरिकी एयर स्ट्राइक  में हुर्र-अल-दीन के **सीनियर कमांडर मुहम्मद सलाह अल-जबीर को मार गिराया गया था।   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!