अमेरिका का चीन के खिलाफ नया एक्शनः  140 और  टेक कंपनियों पर  लगाया बैन,  तिलमिला उठा ड्रैगन

Edited By Tanuja,Updated: 04 Dec, 2024 02:54 PM

us commerce dept expands list of chinese firms

अमेरिका ने चीन के खिलाफ नया कदम उठाते हुए चीन की और 140   टेक कंपनियों पर बैन लगा दिया है जिससे  ड्रैगन     तिलमिला उठा है। अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने निर्यात प्रतिबंध ....

Washington: अमेरिका ने चीन के खिलाफ नया कदम उठाते हुए चीन की और 140   टेक कंपनियों पर बैन लगा दिया है जिससे  ड्रैगन     तिलमिला उठा है। अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने निर्यात प्रतिबंध के अधीन चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों की सूची का विस्तार करते हुए नई 140 फर्मों को जोड़ा है। ये कंपनियां कंप्यूटर चिप्स, चिप बनाने के उपकरण और सॉफ्टवेयर बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बनाती हैं। सभी कंपनियां चीन में स्थित हैं। लेकिन सूची में चीनी स्वामित्व वाले ऐसे व्यवसाय भी शामिल हैं जो जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर में हैं। चीन ने इसका विरोध किया है।


ये भी पढ़ेंः- Viral Video: ट्रंप टीम में DNI नियुक्त तुलसी गबार्ड बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचारों के सख्त खिलाफ, पाकिस्तान पर भी साधा निशाना 
https://www.punjabkesari.in/national/news/tulsi-gabbard-speaks-out-for-bangladeshi-hindus-criticizes-pakistan-2070402

संशोधित नियम चीन को उच्च-बैंडविड्थ मेमोरी चिप्स के निर्यात को भी सीमित करते हैं। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने कहा, इस कदम का उद्देश्य चीन की उन उन्नत प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने की क्षमता को नष्ट करना है जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हैं। यानी सूची में शामिल कंपनी को निर्यात लाइसेंस देने से अमेरिका में इन्कार कर दिया जाएगा। बता दें, अमेरिका धीरे-धीरे ऐसे निर्यात नियंत्रणों से प्रभावित कंपनियों की संख्या बढ़ा रहा है।  अमेरिका ने चीन पर नए सेमीकंडक्टर निर्यात नियंत्रण पैकेज की घोषणा में एआई के लिए उच्चस्तरीय चिप्स पर प्रतिबंध लगाए हैं। इससे दक्षिण कोरियाई उद्योग भी प्रभावित होंगे। उच्च बैंडविड्थ मेमोरी चिप्स प्रतिबंध में दो दक्षिण कोरियाई फर्म सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स व एसके हाइनिक्स व माइक्रोन टेक्नोलॉजी भी हैं।

 

ये भी पढ़ेंः- भारत के साथ LAC पर तनाव के बीच चीन की सेना ने युद्ध की तैयारी में किया बड़ा बदलाव
 

चिप घटकों व एआई प्रौद्योगिकी तक चीन की पहुंच पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों की घोषणा के बाद सेक्टर के शेयरों और सेमीकंडक्टर शेयरों में तेजी दर्ज हुई। फिलाडेल्फिया स्टॉक एक्सचेंज सेमीकंडक्टर इंडेक्स 2.9% चढ़ गया, जबकि नास्देक में 1.1% का लाभ देखा गया। चीन ने भी अमेरिका में गैलियम, जर्मेनियम, एंटीमनी और सुपरहार्ड सामग्री से संबंधित दोहरे इस्तेमाल वाली वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि ये निर्यात पर प्रतिबंध मंगलवार से प्रभावी होंगे। इसमें अमेरिका भेजे जाने वाले ग्रेफाइट दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के लिए अंतिम-उपयोगकर्ता और अंतिम-उपयोग के लिए सख्त समीक्षा की भी आवश्यकता जताई गई है। यह कदम अमेरिका द्वारा चीन के सेमीकंडक्टर उद्योग पर तीन साल में तीसरी कार्रवाई के बाद आया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!