अमेरिकी सांसद मैककॉल बोले- भारत और अमेरिका का साथ मिलकर काम करना रणनीतिक हित में है

Edited By Harman Kaur,Updated: 21 Jun, 2024 04:13 PM

us congress delegation meets pm modi

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि चीन को कड़ा संदेश देने के लिए मिलकर काम करना भारत और अमेरिका के रणनीतिक हित में है......

वाशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि चीन को कड़ा संदेश देने के लिए मिलकर काम करना भारत और अमेरिका के रणनीतिक हित में है। उन्होंने कहा कि दोनों लोकतांत्रिक देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अगली पीढ़ी के हथियारों और प्रौद्योगिकी के उत्पादन में वे अग्रणी बने रहें। सांसद माइकल मैककॉल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ एक मुलाकात के दौरान यह बात कही। मैककॉल नई दिल्ली पहुंचे एक द्विदलीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं।
PunjabKesari
'जब दुनिया के 2 सबसे बड़े लोकतंत्र एक साथ खड़े होते हैं तो अत्याचार...'
विदेश मामलों की सदन समिति के अध्यक्ष मैककॉल ने यहां एक बयान में कहा, ''मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि एक साथ मिलकर काम करना अमेरिका और भारत दोनों के रणनीतिक हित में है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दोनों लोकतांत्रिक देश अगली पीढ़ी के हथियार व प्रौद्योगिकी दोनों के उत्पादन में अग्रणी बने रहें।'' टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ने कहा, ''हम एक साथ मिलकर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को एक कड़ा संदेश भेज सकते हैं क्योंकि जब दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र एक साथ खड़े होते हैं तो अत्याचार और उत्पीड़न से आजादी मिलती है।'' उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को टेक्सास आकर उनसे मिलने के लिए आमंत्रित भी किया।
PunjabKesari
अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM की दी बधाई
मैककॉल ने कहा, ''लोन स्टार राज्य में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं और मैंने उनसे (प्रधानमंत्री मोदी से) कहा कि उनका खुले दिल से स्वागत किया जाएगा।'' मैककॉल के नेतृत्व में अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें लगातार तीसरी बार इस पद पर आसीन होने के लिए बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल ने भारत में हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों में पारदर्शिता के लिए भी उनकी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने नई दिल्ली में एक बयान जारी कर कहा कि सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भारत-अमेरिका संबंधों को 'सबसे महत्वपूर्ण' करार दिया।
PunjabKesari
ये भी पढ़ें.....
इलटी में इलाज न मिलने से भारतीय मजदूर की दर्दनाक मौत, मशीन में आकर कट गया था हाथ

इटली में 31 वर्षीय एक भारतीय मजदूर का हाथ एक भारी मशीन की चपेट में आकर हाथ कट गया। उसके नियोक्ता ने उपचार कराने के बजाए उसे सड़क के किनारे फेंक दिया, जिससे उसकी दुखद मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!