Edited By Tanuja,Updated: 08 Feb, 2025 06:40 PM
![us courts halt doge access to treasury records](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_14_02_459267791elonmusk-ll.jpg)
अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने शनिवार की सुबह एलन मस्क नीत सरकारी दक्षता विभाग को वित्त विभाग के रिकॉर्ड को हासिल करने से रोक
Washington: अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने शनिवार की सुबह एलन मस्क नीत सरकारी दक्षता विभाग को वित्त विभाग के रिकॉर्ड को हासिल करने से रोक दिया, जिसमें लाखों अमेरिकियों के सामाजिक सुरक्षा और बैंक खाता संख्या जैसे संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा शामिल हैं। अमेरिकी जिला न्यायाधीश पॉल एंजेलमेयर ने यह आदेश 19 डेमोक्रेटिक अटॉर्नी जनरलों द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मुकदमा दायर करने के बाद जारी किया।
न्यूयॉर्क शहर की संघीय अदालत में दायर मामले में आरोप लगाया गया है कि ट्रंप प्रशासन ने संघीय कानून का उल्लंघन करते हुए मस्क की टीम को वित्त विभाग की केंद्रीय भुगतान प्रणाली तक पहुंच की अनुमति दी। इस भुगतान प्रणाली के तहत रिफंड, सामाजिक सुरक्षा लाभ, पूर्व सैनिकों के लाभ और बहुत सी जिम्मेदारियां संभाली जाती हैं। ट्रंप प्रशासन ने सरकारी फिजूलखर्ची का पता लगाने और उसे खत्म करने के लिए मस्क के नेतृत्व में सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का गठन किया था।