कल भारत आएंगे अमेरिकी उप विदेश मंत्री वर्मा, आर्थिक विकास और जलवायु मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Edited By Harman Kaur,Updated: 16 Aug, 2024 06:17 PM

us deputy foreign minister verma will come to india tomorrow

अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की है कि उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर. वर्मा 17 अगस्त से भारत का दौरा करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच समृद्ध, सुरक्षित और लचीले भविष्य के लिए संबंधों को और मजबूत करना है।ma

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की है कि उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर. वर्मा 17 अगस्त से भारत का दौरा करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच समृद्ध, सुरक्षित और लचीले भविष्य के लिए संबंधों को और मजबूत करना है।

रिचर्ड वर्मा 17 से 22 अगस्त तक भारत में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, जलवायु क्षेत्र के विशेषज्ञ, एयरोस्पेस के विद्वान, और उद्योग जगत के लोग शामिल होंगे। इस दौरे के दौरान वे आर्थिक विकास, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु कार्रवाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे, ताकि अमेरिका-भारत साझेदारी को और आगे बढ़ाया जा सके।

वर्मा के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार जॉन पोडेस्टा और अमेरिकी ऊर्जा विभाग के उप सचिव डेविड तुर्क भी शामिल होंगे। वर्मा फिलहाल नेपाल में हैं, जहां पिछले महीने प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नेतृत्व में एक नई सरकार बनी है।

55 वर्षीय रिचर्ड वर्मा अमेरिका के विदेश विभाग में सबसे उच्च पद वाले भारतीय-अमेरिकी अधिकारी हैं। वे पहले अमेरिका के भारत में राजदूत रह चुके हैं। हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वर्मा को यूक्रेन के आर्थिक सुधार के लिए अमेरिका का विशेष प्रतिनिधि भी नियुक्त किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!