जीत के बाद ट्रंप का भाषण सुर्खियों में, बोले-"हर जंग रुकेगी", ये 10 बड़ी बातें भी कही

Edited By Updated: 06 Nov, 2024 03:56 PM

us elections trump announce after winning committed to stop war

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित किया। Fox News ने रिपब्लिकन पार्टी की जीत की पुष्टि की...

 Washington: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित किया। Fox News ने रिपब्लिकन पार्टी की जीत की पुष्टि की है, जिससे ट्रंप फिर से अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ट्रंप की स्पीच में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं का जिक्र किया गया, जो उनके राजनीतिक दृष्टिकोण और भविष्य की योजनाओं को दर्शाते हैं।

 

ट्रंप ने स्पीच के मुख्य बिंदु 

  •  ट्रंप ने कहा, "यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक लम्हा है। आने वाले साल अमेरिका के लिए सुनहरे होंगे।"
     
  •  उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, "अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी।"
     
  •  उन्होंने कहा, "हम युद्ध बंद कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" ट्रंप ने कहा कि हर को जंग रोकने की पूरी कोशिश की जाएगी।  
     
  •  ट्रंप ने कहा, "अमेरिका में अवैध घुसपैठ बंद होगी। हम चाहते हैं कि लोग कानूनी तरीके से वापस आएं।"
     
  • उन्होंने संवाददाताओं को भरोसा दिलाया कि "अमेरिका के बॉर्डर को सुरक्षित करेंगे।"
     
  • ट्रंप ने स्पेस एक्स के हालिया लॉन्च की प्रशंसा करते हुए कहा, "एलन मस्क एक कमाल के आदमी हैं। क्या रूस या चीन ऐसा कर सकते हैं? नहीं, केवल एलन ऐसा कर सकते हैं।"
     
  • उन्होंने साझा किया कि "हम अपने हर वादे को पूरा करेंगे, और अमेरिका अब तक का बेहतर अमेरिका होगा।"
     
  • ट्रंप ने कहा कि "हमने आतंकवादी संगठन ISIS को रिकॉर्ड समय में खत्म किया।"
     
  •  उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा, "यह जीत हर अमेरिकी की जीत है।"
     
  •  उन्होंने उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, और विस्कॉन्सिन में जीत के साथ-साथ मिशिगन, एरिजोना, नेवादा, और अलास्का में भी जीत का जिक्र किया। 
     
  •  ट्रंप ने अपने समर्थकों को बताया कि, "मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा। यहां मौजूद हर कोई विशेष और शानदार है।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!