mahakumb

ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को बताया " मामूली कॉमेडियन व तानाशाह", US राजदूत ने कहा- "जेलेंस्की बेहद साहसी नेता"

Edited By Tanuja,Updated: 22 Feb, 2025 11:46 AM

us envoy praises zelenskyy after trump s censure of the

यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रंप के राजदूत ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस के साथ तीन साल से जारी युद्ध के बारे में ...

International Desk: यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रंप के राजदूत ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस के साथ तीन साल से जारी युद्ध के बारे में व्यापक चर्चा की है और वह एक साहसी नेता हैं। सेवानिवृत्त अमेरिकी लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग बुधवार को कीव गए थे और उन्हें बृहस्पतिवार को जेलेंस्की के साथ मिलकर संवाददाता सम्मेलन करना था लेकिन इस कार्यक्रम में अंतिम क्षण में बदलाव किया गया। अमेरिकी राजदूत और जेलेंस्की ने मीडिया के सामने आकर केवल तस्वीरें खिंचवाईं।

 

बाद में केलॉग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने ‘पोस्ट' में कहा कि यूक्रेन के शीर्ष नेतृत्व के साथ ‘‘लंबी बातचीत वाला दिन। वह युद्ध के बीच साहसी नेता के तौर पर दिखाई देते हैं।'' उनकी टिप्पणी हाल में ट्रंप और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों की ओर से जेलेंस्की को लेकर की गई आलोचना के विपरीत है। ट्रंप ने हाल में जेलेंस्की को तानाशाह कहा था और चेतावनी दी थी कि उन्हें युद्ध को समाप्त करने के लिए तेजी से बातचीत की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान ने 22 भारतीय मछुआरों को जेल से किया रिहा, आज लौटेंगे स्वदेश

यूक्रेन के लिए अहम अमेरिकी सैन्य सहायता मिलने पर संदेह के कारण कीव में तनाव बढ़ गया है। वरिष्ठ अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच बातचीत में अब तक दरकिनार किए जाने से असहज यूरोपीय सरकारें जेलेंस्की को मदद देने के लिए आगे आ रही हैं और साथ ही ‘ट्रांसअटलांटिक' संबंधों में दरार से बचने की कोशिश भी कर रही हैं। पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा कि जेलेंस्की ने शुक्रवार को उन्हें फोन किया था। डूडा ने कहा कि उन्होंने जेलेंस्की से कहा है कि वह ट्रंप के साथ ‘‘रचनात्मक सहयोग के मार्ग पर बने रहने के लिए प्रतिबद्ध रहें।'' 

 

 ये भी पढ़ेंः- भीषण गर्मी के कारण छात्राएं बेहोश, स्कूल किए गए बंद

इससे पहले ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की  को "तानाशाह" कहकर निशाना साधा, जिससे दोनों नेताओं के बीच तनाव और बढ़ गया।इससे पहले, जेलेंस्की ने ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि वे "गलत जानकारी और गलतफहमी" में जी रहे हैं। यह बयान ट्रंप के उस आरोप के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जेलेंस्की की लोकप्रियता घटकर महज़ 4% रह गई है। ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पर भी हमला तेज़ करते हुए जेलेंस्की को "मामूली कॉमेडियन" और "बिना चुनाव वाला तानाशाह" बताया। इस जुबानी जंग के चलते दोनों नेताओं के बीच संबंधों में नई तल्खी देखने को मिल रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!