Edited By Tanuja,Updated: 16 Dec, 2024 01:22 PM
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सीरिया के दौरे के दौरान बड़ा खुलासा किया है कि अमेरिका, सीरिया के विद्रोही गुटों के संपर्क में है। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने ...
Washington: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सीरिया के दौरे के दौरान बड़ा खुलासा किया है कि अमेरिका, सीरिया के विद्रोही गुटों के संपर्क में है। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने आतंकवादी संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) पर 830 करोड़ रुपये का इनाम रखा है। सीरिया में अमेरिका, तुर्की और कतर के बढ़ते दखल और विद्रोही गुटों की गतिविधियों से हालात और जटिल हो गए हैं। एचटीएस पर इनाम और आईएसआईएस की बढ़ती ताकत से सीरिया में सुरक्षा की स्थिति और बिगड़ती दिख रही है।
HTC का प्रभाव और गतिविधियां
एचटीएस संगठन इदलिब प्रांत में सक्रिय है और इसका नेतृत्व अबू मुहम्मद अल-जोलानी कर रहा है। इस गुट ने सीरिया में सरकार विरोधी संघर्षों को हवा दी है और कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है। अमेरिका ने इसे प्रतिबंधित किया है और इनाम की घोषणा की है। अमेरिका और तुर्की के बीच हुई बातचीत में सीरिया की स्थिति और आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा हुई। तुर्की ने सीरियाई विद्रोहियों को समर्थन देने की बात कही है, जबकि कतर भी इन गुटों के संपर्क में है। तुर्की जल्द ही सीरिया में अपना दूतावास खोलने की तैयारी कर रहा है।
ISIS के हमले बढ़े
- 2024 में आईएसआईएस ने अब तक 700 हमलों को अंजाम दिया है, जो पिछले साल की तुलना में तीन गुना अधिक है।
- सीरिया में अस्थिरता और असद सरकार के खिलाफ विद्रोहियों के गुटों के बीच संघर्ष के चलते आईएसआईएस फिर से मजबूत हो सकता है।
- अमेरिका का मानना है कि सीरिया के विद्रोही गुट और आतंकवादी संगठन मिलकर शांति प्रक्रिया को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इजराइली हमलों की भूमिका
- हाल ही में इजरायल ने सीरिया में हवाई हमले किए, जिसमें कई खास ठिकाने नष्ट हुए।
- इजरायल का दावा है कि ये हमले सीरिया में मौजूद ईरानी ठिकानों पर किए गए।