UN में अमेरिका का यू-टर्न: यूक्रेन को छोड़ रूस के हक में दिया वोट, कहा- युद्ध के दोषी नहीं पुतिन

Edited By Tanuja,Updated: 25 Feb, 2025 11:23 AM

us joins russia to vote against un resolution condemning

संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा में अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को दोषी ठहराने से इंकार कर दिया, जिससे वाशिंगटन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के बीच मतभेद गहरा गए...

International Desk: संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा में अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को दोषी ठहराने से इंकार कर दिया, जिससे वाशिंगटन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के बीच मतभेद गहरा गए। सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने से जुड़े तीन प्रस्तावों पर मतदान हुआ, लेकिन अमेरिका ने रूस की आक्रामकता की निंदा करने वाले प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया। महासभा में यूरोपीय देशों ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें रूस की निंदा करते हुए उसकी सेना की तत्काल वापसी की मांग की गई। अमेरिका ने इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया और बाद में अपने प्रस्ताव को संशोधित करने से इनकार कर दिया, जब फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों ने इसमें संशोधन करके रूस को हमलावर बताया।  

 
संयुक्त राष्ट्र में मतदान का परिणाम  

  • महासभा में पहले मतदान में  93 देशों ने यूक्रेन समर्थित प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि 18 ने विरोध किया और 65 देशों ने मतदान से दूरी बनाई ।  
  • अमेरिका ने एक अलग प्रस्ताव रखा, जिसमें युद्ध समाप्त करने और रूस-यूक्रेन के बीच शांति की अपील की गई, लेकिन रूस की आक्रामकता का कोई जिक्र नहीं था।  
  • फ्रांस ने संशोधन का प्रस्ताव रखा, जिसमें रूस के हमले को स्पष्ट रूप से आक्रमण बताया गया। इस संशोधन को 100 से अधिक देशों का समर्थन मिला , और प्रस्ताव 93-8 मतों से पारित हो गया ।  
  • कुल  73 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया ।  

     

ट्रंप प्रशासन और यूरोपीय देशों में बढ़ी दरार 
इस मतदान के दौरान अमेरिका में राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मेजबानी कर रहे थे । ट्रंप के रूस के साथ अचानक बातचीत शुरू करने से यूरोप और यूक्रेन के नेताओं में नाराजगी बढ़ी है। पिछले हफ्ते, रूस के साथ प्रारंभिक वार्ता से यूक्रेन और यूरोपीय देशों को बाहर रखा गया, जिससे यह असंतोष और गहरा गया।  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने अपने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन  15 सदस्यीय परिषद में इसे 10-0 मतों से ही समर्थन मिला, जबकि पांच यूरोपीय देश मतदान से दूर रहे ।

 

यूक्रेन के समर्थन में गिरावट 
इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित प्रस्ताव को पहले की तुलना में  कम समर्थन मिला । 2022 में जब रूस ने आक्रमण किया था, तब  140 से अधिक देशों ने रूस की निंदा की थी , लेकिन अब यह संख्या घटकर 93 रह गई । अमेरिका ने इस संशोधित प्रस्ताव में हिस्सा नहीं लिया, रूस ने विरोध किया, और यूक्रेन ने समर्थन दिया। यह घटनाक्रम दर्शाता है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय समर्थन धीरे-धीरे बदल रहा है, और अमेरिका अपने यूरोपीय सहयोगियों से अलग नीति अपना रहा है ।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!