Edited By Tanuja,Updated: 04 Jan, 2025 12:59 PM
शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रहे हश मनी केस में बड़ा फैसला सामने आया है जिससे अमेरिकी राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। पोर्न स्टार को चुप कराने के लिए पैसे देने के ..
Washington: शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रहे हश मनी केस में बड़ा फैसला सामने आया है जिससे अमेरिकी राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। पोर्न स्टार को चुप कराने के लिए पैसे देने के मामले में न्यूयॉर्क की अदालत के जज जुआन मर्चेन ने 10 जनवरी 2025 को सजा सुनाने की तारीख तय की है। यह तारीख ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण से ठीक 10 दिन पहले की है।
जज मर्चेन ने यह भी संकेत दिया है कि डोनाल्ड ट्रंप को जेल नहीं भेजा जाएगा। हालांकि, उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा गया है। इसका मतलब यह है कि ट्रंप अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति होंगे जो दोषी ठहराए जाने के बावजूद राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। जज ने कहा कि ट्रंप अपने कार्यभार संभालने और सत्ता हस्तांतरण की जिम्मेदारियों के चलते अदालती कार्यवाही में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सकते।
ऐसे में उन्हें 10 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। यह मामला न केवल ट्रंप के राजनीतिक करियर बल्कि अमेरिका के इतिहास में भी एक असाधारण घटना के रूप में दर्ज होगा। क्या ट्रंप अपनी छवि बचा पाएंगे या यह विवाद उनके राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल पर असर डालेगा, यह देखने वाली बात होगी।