Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Nov, 2024 01:00 PM
सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई तरह के वीडियोज वायरल होते ही रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बच्चे की जान बचाता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल बच्चे के गले में चिकन का टुकड़ा फंस जाता है और वह सांस नहीं ले पा रहा होता है। शख्स चिकन...
इंटरनेशनल डेस्क. सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई तरह के वीडियोज वायरल होते ही रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बच्चे की जान बचाता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल बच्चे के गले में चिकन का टुकड़ा फंस जाता है और वह सांस नहीं ले पा रहा होता है। शख्स चिकन के टुकड़े को निकाल कर बच्चे को बचा लेता है। अब हर कोई शख्स की तारीफ कर रहा है।
यह मामला अमेरिका के इलिनोइस राज्य का है। एक छोटे बच्चे को "कॉर्नेलिया डी लांगे सिंड्रोम" नाम की दुर्लभ बीमारी है, जिसके कारण उसे खाना खाने में परेशानी होती है। अक्सर वह फीडिंग ट्यूब के जरिए खाना खाता है। एक दिन बच्चे के गले में चिकन का टुकड़ा फंस गया, जिससे वह सांस नहीं ले पा रहा था।
इस परिस्थिति में बच्चे की मां बहुत परेशान हो गई और हॉस्पिटल जाने का समय नहीं था, क्योंकि अगर ऐसा अधिक समय तक होता, तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। इसलिए उसने मदद के लिए पड़ोसी के घर का रुख किया। पड़ोसी ने तुरंत बच्चे को उल्टा पकड़ा और उसकी पीठ पर थपकी दी। कुछ ही सेकंड में चिकन का टुकड़ा बाहर आ गया।
इस घटना के बाद बच्चे की मां को राहत मिली और उसने गहरी सांस ली। यह सब कुछ घर के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इसे अब तक 4.3 मिलियन लोग देख चुके हैं।