अमेरिका का सीरिया में बड़ा एयर स्ट्राइक, ईरानी ठिकानों पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले

Edited By Tanuja,Updated: 12 Nov, 2024 05:50 PM

us military says strikes in syria targeted iranian backed groups

अमेरिका ने सीरिया में ईरान समर्थित ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड के अनुसार, ये हमले ईरान समर्थित...

Washington: अमेरिका ने सीरिया में ईरान समर्थित ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड के अनुसार, ये हमले ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा पिछले 24 घंटों में अमेरिकी कर्मियों पर किए गए हमलों के जवाब में किए गए हैं। अमेरिकी सेना का कहना है कि इन हमलों का उद्देश्य ईरान समर्थित समूहों की अमेरिकी और गठबंधन बलों पर हमले की क्षमता को कम करना है।

 

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि सीरिया में किन स्थानों पर ये हमले किए गए हैं और इनमें किस प्रकार के हथियारों का उपयोग किया गया। हालांकि, पेंटागन ने यह जानकारी दी कि इन हमलों में कोई भी अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ है। अमेरिका पहले भी सीरिया और इराक में ईरान से जुड़े ठिकानों पर हमले कर चुका है। फरवरी में अमेरिकी बलों ने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) और उसके समर्थित मिलिशिया के 85 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया था। सीरिया में अमेरिका के लगभग 900 सैनिक तैनात हैं, जो इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान में गठबंधन सेनाओं की सहायता कर रहे हैं।

 

इजराइल में सात अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले और इसके जवाब में गाजा में चल रहे इजराइली सैन्य अभियान के बाद से ईरान समर्थित लड़ाके इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर लगातार ड्रोन और रॉकेट हमले कर रहे हैं। इन हालात में अमेरिका ने सीरिया में अपने ठिकानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ईरान समर्थित समूहों पर कड़ा जवाबी कार्रवाई का रुख अपनाया है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!