mahakumb

हमास के लिए बुरी खबर: गाजा युद्धविराम के बीच इजरायल ने मार गिराया प्रमुख कमांडर मारवान इस्सा

Edited By Tanuja,Updated: 20 Jan, 2025 05:55 PM

us reports death of senior hamas military leader marwan issa

गाजा में युद्धविराम के बीच हमास को एक और बुरी खबर मिली है। इजरायल के हवाई हमले में हमास के प्रमुख कमांडर मारवान इस्सा की मौत...

International Desk: गाजा में युद्धविराम के बीच हमास को एक और बुरी खबर मिली है। इजरायल के हवाई हमले में हमास के प्रमुख कमांडर मारवान इस्सा की मौत हो गई है। इजरायल का आरोप है कि इस्सा ने अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमले और लोगों को बंधक बनाने की योजना बनाई थी। यह हमला युद्धविराम लागू होने से कुछ समय पहले हुआ था, जो हमास के लिए बड़ा झटका साबित हुआ।इजरायल की सेना ने आरोप लगाया था कि मारवान इस्सा ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में हमास के सैन्य कमांडरों और आतंकवादियों ने दक्षिणी इजरायल में कई हमलों को अंजाम दिया था।

 

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी पुष्टि की कि इस्सा एक सप्ताह पहले हुए इजरायली हवाई हमले में मारा गया था। इजरायली युद्धक विमानों ने मध्य गाजा में एक भूमिगत परिसर को निशाना बनाते हुए इस्सा और हमास के अन्य अधिकारियों को मार गिराया। मारवान इस्सा ने 2012 से हमास की सैन्य शाखा "कस्साम ब्रिगेड" के नेता मोहम्मद दीफ के डिप्टी के रूप में कार्य किया। इस्सा ने इस भूमिका को अहमद अल-जाबरी की हत्या के बाद संभाला था, जो कि एक और शीर्ष कमांडर था। इस्सा की भूमिका गाजा स्थित हमास के सैन्य और राजनीतिक अधिकारियों के बीच संपर्क सूत्र के रूप में महत्वपूर्ण थी। 

 
मारवान इस्सा को हमास के उच्चतम पदस्थ नेताओं याह्या सिनवार और मोहम्मद दीफ का करीबी सहयोगी माना जाता था। वह न केवल सैन्य शाखा का सदस्य था, बल्कि हमास के गाजा स्थित राजनीतिक कार्यालय का भी हिस्सा था। इस्सा की भूमिका ने उसे संगठन के भीतर एक केंद्रीय स्थान दिलवाया था और उसे एक प्रभावशाली शख्सियत के रूप में स्थापित किया था। इस्सा की मौत को हमास के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। हमास के वरिष्ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने मारवान इस्सा की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, "फिलिस्तीन की आजादी की लड़ाई में हमारे नेताओं ने अपना खून दिया है।" उन्होंने उन नेताओं का जिक्र किया, जिनकी मौत गाजा संघर्ष के दौरान हुई, जिनमें मारवान इस्सा भी शामिल थे। इस्सा की मौत से हमास के नेतृत्व को एक बड़ा झटका लगा है, लेकिन फिलहाल युद्धविराम लागू होने के कारण इसकी तुरंत कोई बड़ी सैन्य प्रतिक्रिया होने की संभावना कम है।


 
इजरायल द्वारा मारा गया मारवान इस्सा उस समय हुआ, जब इजरायली सेना गाजा में सैन्य कार्रवाई तेज कर चुकी थी। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब गाजा में संघर्ष और युद्धविराम की स्थिति बनी हुई थी। इजरायली सेना ने हमास और हिजबुल्लाह के कई अन्य प्रमुख नेताओं को भी इन हमलों में निशाना बनाया है। इन हमलों से पहले, इजरायल ने यह आरोप भी लगाया था कि इस्सा ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले की योजना बनाई थी, जिसमें कई नागरिकों की जानें गईं थीं। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि मारवान इस्सा की मौत के बावजूद फिलहाल हमास पर कोई गंभीर संकट नहीं आएगा। गाजा में युद्धविराम के लागू होने से हमास के सैन्य संचालन में थोड़ी रुकावट आ सकती है, लेकिन अभी फिलहाल युद्धविराम लागू होने के कारण इसे तुरंत कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!