अमेरिका ने 9/11 हमले के मास्टरमाइंड के साथ समझौता किया रद्द, दोष कबूलने को था तैयार अचानक...

Edited By Tanuja,Updated: 03 Aug, 2024 01:11 PM

us scraps plea agreement with 9 11 mastermind khalid

अमेरिका के खिलाफ कई साजिशों में शामिल व  9/11 का मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद एक बार फिर सुर्खियों में है। अमेरिका ने खालिद के...

Washington: अमेरिका के खिलाफ कई साजिशों में शामिल व  9/11 का मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद एक बार फिर सुर्खियों में है। अमेरिका ने खालिद के साथ एक खास समझौता करने का फैसला लिया था जिसके तहत  खालिद शेख द्वारा आरोप स्वीकार करने के बदले  अमेरिका ने उसकी मौत की सजा खत्म करने  का प्रस्ताव रखा  लेकिन इस घोषणा के दो दिन बाद ही अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को 9/11 के मास्टरमाइंड के साथ किए गए इस समझौते को रद्द कर दिया। खालिद शेख और अन्य दो आरोपियों के साथ किए गए इस समझौते से ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे लंबे समय से जारी यह मामला अब खत्म होने वाला है। इस समझौते की खबर से 2001 में हुए हमले में मारे गए लोगों के परिजनों में गुस्सा फैल गया था।

PunjabKesari

11 सितंबर 2001 के हादसे में मारे गए करीब 3000 लोगों के पीड़ितों और मृतकों के परिजनों का मानना है कि आरोपियों को मौत की ही सजा होनी चाहिए। लॉयड ऑस्टिन ने इस मामले को देखने वाली सुसान एस्केलियर को एक ज्ञापन में कहा, "आरोपियों के साथ प्री- ट्रायल समझौते के निर्णय को ध्यान में रखते हुए,इसकी जिम्मेदारी मुझ पर होनी चाहिए और  मैं इस मामले में 31 जुलाई 2024 को आपके द्वारा हस्ताक्षरित तीन प्री-ट्रायल समझौतों को वापस लेता हूं।" मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खालिद शेख मोहम्मद, वालिद बिन अताश और मुस्तफा अल-हवसावी ने आजीवन कारावास की सजा के बदले साजिश का दोष स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की थी।

PunjabKesari

मार्च 2003 में पाकिस्तान में पकड़े जाने से पहले खालिद शेख मोहम्मद को अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का सबसे भरोसेमंद व्यक्ति माना जाता था। साल 2006 में ग्वांतानामो पहुंचने से पहले उसने गुप्त सीआईए जेलों में तीन साल बिताया। खालिद शेख ने बताया कि वह 9/11 के हमलों का मास्टरमाइंड था। इसके अलावा वह अमेरिका के खिलाफ कई साजिशों में भी शामिल था। बता दें कि उसने अमेरिका की यूनिवर्सिटी से ही अपनी पढ़ाई पूरी थी। ट्विन टावर को गिराने की योजना बनाने के अलावा खालिद शेख ने दावा किया कि उसने 2002 में अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल का सिर काट दिया था। इसके अलावा 1993 में उसने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भी बमबारी में की थी, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी।

PunjabKesari

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!