mahakumb

अमेरिका में कुदरत ने मचाई तबाही: बर्फीले तूफान ने ली 3 लोगों की जान; टेक्सास के जंगलों में भड़की आग, 800 उड़ानें रद्द

Edited By Tanuja,Updated: 06 Mar, 2025 03:19 PM

us storms bring blizzard conditions raise tornado threat

अमेरिका में गंभीर मौसमी परिस्थितियों के कारण कई जगहों पर तबाही का मंजर छाया हुआ है। शक्तिशाली तूफान ने मिसिसिपी में जहां तीन लोगों की जान...

Atlanta: अमेरिका में गंभीर मौसमी परिस्थितियों के कारण कई जगहों पर तबाही का मंजर छाया हुआ है। शक्तिशाली तूफान ने मिसिसिपी में जहां तीन लोगों की जान ले ली, वहीं बुधवार को तेज हवाओं के कारण ओक्लाहोमा के एक छोटे से शहर में इमारतों की छतें उड़ गईं, जिसके बाद ‘ईस्ट कोस्ट' के पास बवंडर उठने की चेतावनी जारी की गई जबकि मध्य-पश्चिम में भारी बर्फबारी हुई और शुष्क, हवादार मौसम के कारण टेक्सास में जंगल में आग भड़क गई।

 

इस बीच, मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि बुधवार से शुक्रवार तक प्रशांत महासागर में आने वाले तूफान के कारण कैलिफोर्निया और पश्चिम के अन्य भागों में व्यापक बारिश तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। बुधवार को कैरोलाइना, फ्लोरिडा और वर्जीनिया में तूफान की चेतावनी जारी की गई। नॉर्थ कैरोलाइना के यूनियन काउंटी के अधिकारियों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने पुष्टि की है कि बुधवार को यूनियनविले क्षेत्र में ‘ईएफ1' बवंडर उठा, जिसके कारण कई ढांचों को क्षति हुई और 145 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं, जिसका असर बिजली आपूर्ति पर पड़ा। काउंटी के अनुसार, गंभीर मौसमी स्थितियों के कारण किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

 

टेक्सास में तेज हवाओं और सूखी वनस्पतियों के कारण राज्य के कई इलाकों में जंगल की आग भड़क उठी। ‘काउंटी जज' डेविड क्रेब्स ने कहा कि कॉर्पस क्रिस्टी के पास सैन पैट्रिकियो काउंटी में कम से कम 20 मकान और इमारतों में आग लग गई। हालांकि, किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि बुधवार को दक्षिण मध्य टेक्सास में गंभीर मौसमी परिस्थितियों के कारण अब भी आग लगने की आशंका है। ‘फ्लाइटअवेयर डॉट कॉम' के अनुसार, बुधवार को अमेरिकी हवाई अड्डों से आने-जाने वाली लगभग 800 उड़ानें रद्द कर दी गईं।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!