US में गर्मी से हाहाकारः डेथ वैली में पारा 53 डिग्री सेल्सियस पार, एक पर्यटक की मौत, वेगास में पेड़ों से निकलने लगी आग (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 08 Jul, 2024 12:41 PM

us temperature reaches 128 in california s death valley motorcyclist dies

अमेरिका में गर्मी से हाहाकार मची हुई है। कैलिफोर्निया स्थित डेथ वैली नेशनल पार्क में रविवार को तापमान 53.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।..

लॉस एंजिलिसः अमेरिका में गर्मी से हाहाकार मची हुई है। कैलिफोर्निया स्थित डेथ वैली नेशनल पार्क में रविवार को तापमान 53.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भीषण गर्मी के कारण डेथ वैली पहुंचे एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।  पार्क प्रबंधन ने एक बयान जारी कर बताया कि दोनों पर्यटक छह युवकों के एक समूह का हिस्सा थे, जो मोटरसाइकिल से बैडवाटर बेसिन क्षेत्र से गुजर रहा था। बयान में कहा गया है, ‘‘मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। दूसरे मोटरसाइकिल चालक को ‘‘गंभीर तापघात'' के कारण लास वेगास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''

 

PunjabKesari

बयान के मुताबिक, समूह के चार अन्य सदस्यों का मौके ही इलाज किया गया। पार्क के अधिकारी माइक रेनॉल्ड्स ने कहा, ‘‘इस तरह की भीषण गर्मी आपके स्वास्थ्य के लिए वाकई खतरा पैदा कर सकती है।'' भीषण गर्मी से मौत का यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब अमेरिका में तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  उधर,  गर्मी की लहर के बीच वेगास में ताड़ के पेड़ों में आग लग गई। रिकॉर्ड तोड़ 120 डिग्री फ़ारेनहाइट गर्मी ने वेगास को पहले से कहीं ज़्यादा गर्म बना दिया है। अधिकारी अत्यधिक गर्मी के खतरों के बारे में चेतावनी दे रहे हैं, कई लोग रिकॉर्ड तोड़ने वाली घटना का हिस्सा बनने में एक अजीब तरह की खुशी महसूस कर रहे हैं।

PunjabKesari

लास वेगास, जिसे अक्सर सिन सिटी या बस वेगास के रूप में जाना जाता है,  अमेरिकी राज्य नेवादा और क्लार्क काउंटी का मुख्यालय है। लास वेगास वैली मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र ग्रेटर मोजावे रेगिस्तान के भीतर सबसे बड़ा और दक्षिण-पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा है

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!