Edited By Tanuja,Updated: 16 Feb, 2025 07:27 PM
![valentine s day celebrated in unique ways across the world](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_23_4334948861lovelocks-ll.jpg)
वैलेंटाइन डे अब सिर्फ एक दिन नहीं रहा, बल्कि यह एक वैश्विक प्रेम उत्सव बन चुका है। भले ही इसे मनाने के तरीके अलग-अलग हों, लेकिन भावना एक जैसी रहती है प्रेम का इज़हार और...
International Desk: वैलेंटाइन डे अब सिर्फ एक दिन नहीं रहा, बल्कि यह एक वैश्विक प्रेम उत्सव बन चुका है। भले ही इसे मनाने के तरीके अलग-अलग हों, लेकिन भावना एक जैसी रहती है प्रेम का इज़हार और प्रिय के साथ खास पलों का साझा करना। चाहे वह एफिल टॉवर की ऊंचाई हो, जापान के मंदिर हों, या कोलोन का पुल, प्यार हमेशा अपनी राह खुद बनाता है। वैलेंटाइन डे अब केवल पश्चिमी देशों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पूरी दुनिया में मनाया जाता है। एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफरों ने इस दिन की तस्वीरें कैद कीं, जिनमें अलग-अलग देशों और संस्कृतियों में प्रेम का अनोखा प्रदर्शन दिखा।
- न्यूयॉर्क, अमेरिका: टाइम्स स्क्वायर पर दर्जनों जोड़ों ने सामूहिक "किस कैम" इवेंट में भाग लिया।
- इटली, वेनिस: रोमांटिक गोंडोला राइड्स पर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ प्यार के पल बिताते हुए नजर आए।
- भारत: ताजमहल के पास कई जोड़े पहुंचे और इस प्रेम के प्रतीक के सामने अपने भावनाओं का इज़हार किया।
पेरिस: एफिल टॉवर एक बार फिर प्रेमियों का केंद्र बना
वैलेंटाइन डे के अवसर पर पेरिस में एफिल टॉवर एक बार फिर से प्रेमियों का केंद्र बना। एक युगल ने इस ऐतिहासिक स्थल की 674 सीढ़ियाँ चढ़कर शीर्ष पर पहुँचते ही एक-दूसरे को गले लगाया और चूमा। एफिल टॉवर को प्रेम का प्रतीक माना जाता है, और यहां हर साल हजारों जोड़े इस खास दिन को मनाने आते हैं। इस बार भी फ्रांस की राजधानी की सड़कों और कैफे में कपल्स ने अपने प्रेम का इज़हार किया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_24_5303002661-paris.jpg)
रोमानिया: बुखारेस्ट की बेंच पर प्यार भरा पल
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में वैलेंटाइन डे का जादू देखा गया। स्थानीय पार्कों में प्रेमी जोड़े हाथों में हाथ डाले टहलते और एक-दूसरे के साथ प्यार के पल साझा करते नजर आए। एक कपल पार्क की बेंच पर बैठे और एक-दूसरे को चुंबन किया, जो कैमरे में कैद हो गया। यह दृश्य यह दर्शाता है कि प्रेम का इज़हार किसी भी जगह हो सकता है, चाहे वह दुनिया के प्रसिद्ध स्थल हों या कोई साधारण पार्क की बेंच।
जापान: टोक्यो के मंदिर में प्रेम की अभिव्यक्ति
टोक्यो में वैलेंटाइन डे के दिन एक अद्भुत परंपरा देखने को मिली। प्रेमी जोड़ों ने दिल के आकार की पट्टिकाएं (इमामोरी) पेड़ों की शाखाओं पर बांधीं। यह प्रथा जापान में आम है, जहां लोग अपने प्रेम जीवन की खुशहाली और सफलता की कामना करते हैं। इस दिन, मंदिरों में प्रेमी जोड़ों की भारी भीड़ थी, जो अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए प्रार्थना कर रहे थे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_25_1281180511-japan.jpg)
जर्मनी: कोलोन में 'लव लॉक्स' से सजा पुल
जर्मनी के कोलोन में होहेनजोलर्न ब्रिज पर एक बार फिर प्रेमी जोड़ों की भीड़ रही। इस पुल पर करीब 500,000 "लव लॉक्स" (प्यार के ताले) लगे हुए हैं। इस परंपरा में प्रेमी जोड़े अपने नाम और संदेश लिखकर ताले पुल की रेलिंग पर लगा देते हैं और फिर उसकी चाबी नदी में फेंक देते हैं, जो उनके प्रेम के अटूट बंधन का प्रतीक मानी जाती है। इस साल भी सैकड़ों कपल्स ने अपने प्यार को इन ताले के जरिए अमर कर दिया।