VIDEO: महिला ट्रेन के दरवाजे पर लटककर बना रही थी रील, अचानक पेड़ से टकराई और...

Edited By Tanuja,Updated: 14 Dec, 2024 01:19 PM

video chinese tourist in sri lanka falls from moving train

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कभी-कभी खुद को खतरों में डालने से भी नहीं कतराते। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ट्रेन से लटक ...

International Desk: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कभी-कभी खुद को खतरों में डालने से भी नहीं कतराते। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ट्रेन से लटक कर रील बना रही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश पेड़ की टहनी से टकराकर नीचे गिर पड़ी। यह घटना श्रीलंका में शनिवार को हुई। चीन से आई एक महिला पर्यटक श्रीलंका के तटीय रेलवे मार्ग पर एक ट्रेन से बाहर लटकी हुई थी और वीडियो बना रही थी। तभी अचानक उसकी टक्कर एक पेड़ की टहनी से हुई, जिसके कारण उसका हाथ रेलिंग से छूट गया और वह ट्रेन से गिर गई। महिला का गिरना देखकर पास में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग ट्रेन को रोकने के लिए चिल्लाने लगे।  
 


धन्य है महिला की किस्मत, क्योंकि वह सीधे जमीन पर नहीं गिरी, बल्कि एक झाड़ी पर गिर गई, जिससे उसकी जान बच गई। कुछ यात्री तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और महिला की मदद की। स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर महिला को मामूली चोटें आई थीं, लेकिन उसे गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन यात्रा के दौरान हमेशा सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपनी जिंदगी को जोखिम में डालने वाली हरकतों से बचें। 

 

 सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं 
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग महिला की इस लापरवाही पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह कितना खतरनाक था, केवल रील बनाने के लिए किसी की जान जोखिम में डालना सही नहीं है।" वहीं कुछ ने महिला के इस कदम को आलोचना करते हुए कहा कि सोशल मीडिया की सनक में लोग अपनी जान भी दांव पर लगा रहे हैं। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!