mahakumb

फ्लाइट में 30000 फुट की ऊंचाई पर महिला ने पूरे कपड़े उतार कर किया ड्रामा, बेचारे पायलट को...

Edited By Tania pathak,Updated: 09 Mar, 2025 12:56 PM

video woman passenger strips naked screams in flight

अमेरिका में ह्यूस्टन से फीनिक्स जाने वाली साउथवेस्ट एयरलाइन की फ्लाइट में एक महिला ने अचानक अजीब हरकतें शुरू कर दीं, जिससे विमान के भीतर हड़कंप मच गया...

Washington: अमेरिका में ह्यूस्टन से फीनिक्स जाने वाली साउथवेस्ट एयरलाइन की फ्लाइट में एक महिला ने अचानक अजीब हरकतें शुरू कर दीं, जिससे विमान के भीतर हड़कंप मच गया। महिला ने उड़ान भरने के बाद अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और कॉकपिट में घुसने की कोशिश की, जिससे फ्लाइट की स्थिति बेकाबू हो गई। पायलट ने स्थिति को संभालते हुए विमान को वापस हवाईअड्डे पर लैंड करने का निर्णय लिया। यह घटना सोमवार को हुई थी, जब फ्लाइट ने ह्यूस्टन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

 

महिला ने पहले विमान के उड़ान भरने के बाद चिल्लाना शुरू किया और फिर अचानक अपने कपड़े उतारने लगी। उसने सबसे पहले अपनी टोपी और जूते उछाल दिए, फिर अपनी शर्ट और पैंट उतार दिए और नग्न अवस्था में विमान के अंदर घूमने लगी। महिला ने इस दौरान फ्लाइट अटेंडेंट के साथ भी बदसलूकी की और कॉकपिट में घुसने की कोशिश की।

 

— VIRTUE.NEWS (@virtuemediacorp) March 7, 2025

महिला की इस हरकत से स्थिति और भी बिगड़ गई, और विमान में मौजूद यात्रियों ने डर और घबराहट महसूस की। क्रू मेंबर्स और फ्लाइट अटेंडेंट्स ने महिला को काबू करने की कोशिश की, लेकिन महिला पूरी तरह से बेकाबू हो गई। एक फ्लाइट अटेंडेंट ने महिला को कंबल ओढ़ाकर उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उसे नकार दिया और विमान से उतरने की मांग की।  स्थिति बिगड़ने पर पायलट ने तुरंत विमान को वापस एयरपोर्ट पर लौटने का निर्णय लिया। पायलट ने विमान को ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर वापस लैंड कर दिया, जहां एयरलाइन कर्मचारी महिला को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को बुलाया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा। 

 

— Chris from Massachusetts AKA TommyboyTrader (@autumnsdad1) March 7, 2025

ह्यूस्टन पुलिस के अनुसार, महिला पर फिलहाल कोई कानूनी मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन उसे एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है और उसे अस्पताल में रखा गया है। साउथवेस्ट एयरलाइन ने इस घटना के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने एक घंटे की देरी के लिए यात्रियों से माफी मांगी और उनके धैर्य के लिए आभार व्यक्त किया। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान में देरी की वजह से यात्रियों को असुविधा हुई और इसके लिए वे खेद व्यक्त करते हैं।  सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर यात्रियों ने अपनी राय व्यक्त की और कुछ ने इसे ‘अविस्मरणीय यात्रा’ करार दिया। यात्रियों ने लिखा कि यह ऐसी उड़ान थी, जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!