ट्रंप के आते ही लाखों लोगों पर गिरेगी गाज ! रामास्वामी ने सरकारी नौकरियों में भारी कटौती काकिया ऐलान, कहा-"हम देश को बचाएंगे"

Edited By Tanuja,Updated: 16 Nov, 2024 11:28 AM

vivek ramaswamy indicates massive government job cuts in u s

उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में सरकारी नौकरियों में भारी कटौती का संकेत दिया है। रामास्वामी को टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ सरकारी दक्षता मंत्रालय (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी...

Washington: उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में सरकारी नौकरियों में भारी कटौती का संकेत दिया है। रामास्वामी को टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ सरकारी दक्षता मंत्रालय (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी) का प्रभारी नामित किया गया है। भारतीय-अमेरिकी रामास्वामी ने बृहस्पतिवार को फ्लोरिडा के ‘मार-ए-लागो' में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं और एलन मस्क ऐसी स्थिति में हैं कि हम लाखों गैर निर्वाचित संघीय नौकरशाहों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः-यूक्रेन युद्ध लंबा खींचना पड़ा पुतिन पर भारी, दिवालिएपन की कगार पर रूस की 30 एयरलाइंस कंपनियां

हम इस तरह देश को बचाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें पिछले चार साल में यह विश्वास करना सिखाया गया है कि हमारा राष्ट्र पतन की ओर है, हम प्राचीन रोमन साम्राज्य के अंत में हैं। ... मुझे नहीं लगता कि हमें यह सोचना चाहिए कि हमारा राष्ट्र पतन की ओर है। मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ, उसके साथ हम फिर से एक उत्थानशील राष्ट्र बन गए हैं। एक ऐसा राष्ट्र, जिसके सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं।'' इस बीच, मस्क और रामास्वामी ने घोषणा की कि वे सरकारी दक्षता मंत्रालय (डीओजीई) के कार्यों की प्रगति पर अमेरिकी जनता को ताजा जानकारी देने के लिए हर हफ्ते ‘लाइवस्ट्रीम' करेंगे।

ये भी पढ़ेंः-नए दस्तावेज़ों से खुलासाः खालिस्तानी फंडिंग पर चल रही ट्रूडो सरकार, कनाडा की जनता से छुपाई जा रही सच्चाई

रामास्वामी ने कहा, ‘‘डीओजीई का काम एक ऐसी सरकार बनाना है जिसका आकार और दायरा ऐसा हो जिस पर हमारे संस्थापकों को गर्व हो। मैं और एलन मस्क नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हमें दिए गए आदेश को पूरा करने के लिए तत्पर हैं।'' उन्होंने तर्क दिया कि बहुत अधिक नौकरशाही का मतलब है-कम नवोन्मेष और अधिक लागत। उन्होंने कहा, ‘‘वे (नौकरशाह) इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं कि कैसे उनके दैनिक निर्णय नए आविष्कारों को रोकते हैं और लागत बढ़ाते हैं जिससे विकास बाधित होता है।''  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!