mahakumb

"सनम तेरी कसम" के आइकॉनिक गिटार थीम ने फिर मचाया धमाल, पूरी दुनिया में जीते करोड़ो दिल, इस शख्स ने फूंकी फिल्म में जान

Edited By Tanuja,Updated: 15 Feb, 2025 02:50 PM

vivek verma the man behind the iconic guitar theme of sanam teri kasam

किसी भी फिल्म की सफलता के पीछे सिर्फ बड़े नाम ही नहीं होते, बल्कि कई अनसुने संगीतकार, कलाकार और टेक्नीशियन भी होते हैं, जो पर्दे के पीछे अपनी मेहनत से किसी प्रोजेक्ट...

International Desk: किसी भी फिल्म की सफलता के पीछे सिर्फ बड़े नाम ही नहीं होते, बल्कि कई अनसुने संगीतकार, कलाकार और टेक्नीशियन भी होते हैं, जो पर्दे के पीछे अपनी मेहनत से किसी प्रोजेक्ट को सफ़ल बनाते हैं। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम "Sanam Teri Kasam" जब दोबारा बड़े पर्दे पर लौटी, तो दर्शकों ने इसे फिर से पहले जैसा प्यार दिया। यह फिल्म न सिर्फ अपनी दिल छू लेने वाली कहानी के लिए जानी जाती है, बल्कि इसका संगीत भी इसका एक अहम हिस्सा रहा है। हिमेश रेशमिया द्वारा कम्पोज़ किए गए इस फिल्म के म्यूजिक में एक खास गिटार थीम शामिल है जो के इस पूरे फ़िल्म की थीम म्यूजिक भी है, जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by V I V E K (@vvekverma)

 आइकॉनिक गिटार थीम के पीछे कौन
 फ़िल्म के थीम म्यूजिक ने देश ही नहीं विदेशों में भी संगीत प्रेमियों को दीवाना बना रखा है। Sanam Teri Kasam की री-रिलीज़ के बाद अब लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि इस आइकॉनिक गिटार थीम के पीछे कौन था। इस हिट थीम म्यूज़िक को सिंगर/गीतकार विवेक वर्मा ने बनाया और कम्पोज  किया है। विवेक का  यह योगदान अविस्मरणीय है। यह एक ऐसा म्यूजिकल पीस है, जो फिल्म की आत्मा बना और जिसने इसे एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया।

PunjabKesari

कौन हैं विवेक वर्मा?
विवेक वर्मा  Vivek Verma बंगाल के न्यूकेंडा (newkenda) से ताल्लुक़ात रखने वाले एक संगीतकार हैं जिन्होंने 9 साल Bollywood में बतौर सह-कम्पोज़र और  म्यूज़िक प्रोड्यूसर काम किया है।    विवेक सनम तेरी क़सम के अलावा हिमेश की team में बतौर म्यूज़िशियन कई फिल्मों में अपना योगदान भी दे चुके हैं जिनमे प्रेम रतन धन पायो से लेकर Teraa Surroor और All is well, जैसी फ़िल्में भी शामिल हैं। फ़िलहाल Vivek बतौर इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट भी काफ़ी चर्चा में हैं और EYP Creations और Warner Music India के साथ मिल कर अपने गाने रिलीज़ कर रहे हैं।

 

PunjabKesari

यह गिटार थीम Sanam Teri Kasam के टाइटल ट्रैक (जिसे अंकित तिवारी और मोहम्मद इरफ़ान ने अलग-अलग वर्ज़न्स में गाया है) का एक अहम हिस्सा रही है और बैकग्राउंड स्कोर में भी इसे प्रमुखता से इस्तेमाल किया गया। इस फिल्म के थीम म्यूजिक की वजह से सोशल मीडिया पर 100s of millions व्यूज़ आ चुके हैं, यह थीम म्यूज़िक सनम तेरी क़सम की आइडेंटिटी है। जब भी यह धुन बजती है, यह न सिर्फ फिल्म के किरदारों के दर्द और मोहब्बत को बयान करती है, बल्कि इस धुन ने दर्शकों के दिलों में भी एक गहरी छाप छोड़ रखी है।
 
 आइकॉनिक गिटार थीम ने फिर बिखेरा जादू
जब भी कोई फिल्म दोबारा चर्चा में आती है, तो उसके किरदारों, कहानी और डायलॉग्स के साथ-साथ उसका म्यूजिक भी याद किया जाता है। Sanam Teri Kasam की आइकॉनिक गिटार थीम आज भी दर्शकों के बीच वैसा ही जादू बिखेर रही है, जैसा उसने पहली बार किया था। इस तरह के म्यूजिक पीसेस भारतीय सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ जाते हैं और सालों बाद भी उनकी लोकप्रियता बनी रहती है। फिल्म इंडस्ट्री में कई बार कुछ म्यूजिक कंपोज़िशन बिना किसी बड़े प्रमोशन के भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं, और विवेक वर्मा द्वारा कम्पोज Sanam Teri Kasam का गिटार थीम म्यूजिक इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!