इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, 10 किलोमीटर ऊंचे लावा-राख के उत्सर्जन से मचा हाहाकार

Edited By Pardeep,Updated: 10 Nov, 2024 02:49 AM

volcano erupted in indonesia

इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी भीषण विस्फोट के साथ फट गया है। इससे 10 किलोमीटर की ऊंचाई तक लावा-राख का उत्सर्जन हो रहा है। इससे लोगों में दहशत फैल गई है। ज्वालामुखी के आसपास आम जनता के जाने की मनाही कर दी गई है।

इंटरनेशनल डेस्कः इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी भीषण विस्फोट के साथ फट गया है। इससे 10 किलोमीटर की ऊंचाई तक लावा-राख का उत्सर्जन हो रहा है। इससे लोगों में दहशत फैल गई है। ज्वालामुखी के आसपास आम जनता के जाने की मनाही कर दी गई है। विस्फोट वाले दिन इस घठना में 9 लोगों की मौत भी हो गई थी। मगर अब तक यह कई मीटर ऊंचे लावा-राख उगल रहा है। विस्फोट के बाद शनिवार को भी लावा धधकता देखा जा रहा है। 

बृहस्पतिवार को फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने के बाद बढ़ते खतरे के मद्देनजर अधिकारियों ने लोगों को सतर्क कर दिया। ‘सेंटर फॉर वॉलकेनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन' के प्रमुख हादी विजया ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ज्वालामुखी में से शुक्रवार को 10 किलोमीटर (6.2 मील) ऊंचा लावा निकला। 

विजया ने बताया कि ज्वालामुखी से शुक्रवार को निकले पदार्थ क्रेटर से 8 किलोमीटर (5 मील) दूर तक उछले। इनमें सुलगते हुए पत्थर, लावा, तथा छोटी-छोटी गर्म बजरी और राख शामिल थी। देश में ज्वालामुखी गतिविधियों पर नजर रखने वाली एजेंसी ने बताया कि नवीनतम ज्वालामुखी विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!