क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दिग्गज खिलाड़ी का हुआ का निधन

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 27 Mar, 2025 09:14 PM

wave of mourning in the cricket world legendary player passes away

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज-मध्यम गेंदबाज पीटर लीवर का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीटर लीवर इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते थे और उन्होंने अपने...

नेशनल डेस्क: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज-मध्यम गेंदबाज पीटर लीवर का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीटर लीवर इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते थे और उन्होंने अपने करियर में कई यादगार प्रदर्शन किए. पीटर लीवर का क्रिकेट करियर बेहद खास रहा. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1970 से 1975 के बीच 17 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले. अपने घरेलू क्रिकेट करियर में उन्होंने लंकाशायर के लिए 301 प्रथम श्रेणी मैचों में शानदार 796 विकेट लिए. साथ ही, उन्होंने 3,534 रन भी बनाए.

1970 में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड XI के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

पीटर लीवर को 1970 में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड XI के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने उस मुकाबले में 7 विकेट झटके थे और यह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उन्होंने इस मुकाबले में गैरी सोबर्स, क्लाइव लॉयड और मुश्ताक मोहम्मद जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया था. बाद में लीवर ने कहा था, "उन 7 विकेटों की बदौलत मुझे एशेज टीम में जगह मिली."
 


एशेज सीरीज में शानदार डेब्यू

पीटर लीवर ने 1970-71 एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उस सीरीज में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद, उन्होंने 1974-75 एशेज दौरे में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और मेलबर्न टेस्ट में 6 विकेट लेकर टीम को पारी और 4 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

बल्लेबाजी में भी किया कमाल

हालांकि पीटर लीवर गेंदबाजी के लिए मशहूर थे, लेकिन उन्होंने 1971 में भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 88 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने रे इलिंगवर्थ के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की थी. यह उनके टेस्ट करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है.

अंतरराष्ट्रीय करियर और संन्यास

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पीटर लीवर ने 17 टेस्ट और 10 वनडे खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 41 विकेट, जबकि वनडे में 11 विकेट अपने नाम किए. 1971 में उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला था. संन्यास के बाद भी उन्होंने क्रिकेट से अपना जुड़ाव बनाए रखा. वह लंकाशायर टीम के साथ जुड़े रहे और इंग्लैंड के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष रे इलिंगवर्थकी भी मदद की. इसके अलावा, उन्होंने डेवन में स्थानीय क्लबों में कोचिंग देकर कई युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के लिए तैयार किया.

क्रिकेट जगत में शोक की लहर

पीटर लीवर के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) सहित कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी क्षति है.

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!