Edited By Tanuja,Updated: 09 Jan, 2025 12:42 PM
मेक्सिको सिटी में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वैक्स प्रतिमा को एक प्रोपलस्तीन प्रदर्शनकारी ने नष्ट कर दिया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही...
International Desk: मेक्सिको सिटी में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वैक्स प्रतिमा को एक प्रोपलस्तीन प्रदर्शनकारी ने नष्ट कर दिया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें प्रदर्शनकारी प्रतिमा पर फिलिस्तीनी झंडा रखता है, उस पर लाल रंग डालता है, हथौड़े से मारता है और उसे नीचे गिरा देता है। यह वीडियो एक प्रोपलस्तीन अकाउंट से साझा किया गया, जिसके साथ लिखा गया: "यह गाज़ा के लिए है।" मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 7 जनवरी 2025 को मेक्सिको सिटी के वैक्स म्यूज़ियम में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वैक्स प्रतिमा को एक प्रदर्शनकारी ने तोड़ दिया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
🚨🇲🇽 MASKED MAN DESTROYS NETANYAHU WAX FIGURE IN A MUSEUM IN MEXICO
He did that while shouting: “Long live Palestine, Sudan, Yemen, and Puerto Rico.”pic.twitter.com/5mQrybjCnH
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) January 8, 2025
घटना के बाद, मेक्सिको में इजरायली दूतावास ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे "हिंसा, असहिष्णुता और नफरत का संदेश" बताया। दूतावास ने इसे आलोचना के दायरे से बाहर और खतरनाक बताया। इजरायली दूतावास ने कहा, "नेतन्याहू की प्रतिमा पर किया गया हमला एक घिनौना कृत्य है। यह वैध आलोचना से परे जाकर हिंसा और नफरत का संदेश देता है।" दूतावास ने यह भी कहा कि इजरायल गाज़ा में एक "आतंकवादी संगठन" के खिलाफ न्यायपूर्ण लड़ाई लड़ रहा है, जिसकी क्रूरता ने कई निर्दोष लोगों की जान ले ली है, जिनमें मेक्सिकन नागरिक भी शामिल हैं। इजरायली दूतावास ने मेक्सिकन सांस्कृतिक संस्थानों से अपील की कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं।
प्रतिमा तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी ने चिल्लाकर कहा, "फ़िलीस्तीन जिंदाबाद, सूडान, यमन और प्यूर्टो रिको जिंदाबाद!" यह स्पष्ट नहीं हो सका कि प्रदर्शनकारी ने सूडान और प्यूर्टो रिको का उल्लेख क्यों किया, लेकिन घटना ने बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा कर दिया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इजरायल और हमास के बीच 2023 से गहरा संघर्ष चल रहा है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजरायल में बड़े पैमाने पर हमले किए थे, जिसमें 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद इजरायल ने गाज़ा पर कड़ी कार्रवाई शुरू की। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि संघर्ष में अब तक 45,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इनमें नागरिक और लड़ाकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है।