Edited By Pardeep,Updated: 02 Nov, 2024 06:05 AM
![when the plane started running on the highway it covered a speed of 165 km](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_00_56_04961980300-ll.jpg)
पाकिस्तान में पहली बार एक सेवामुक्त बोइंग 737 विमान को बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सड़क मार्ग से कराची से हैदराबाद ले जाया गया।
इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में पहली बार एक सेवामुक्त बोइंग 737 विमान को बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सड़क मार्ग से कराची से हैदराबाद ले जाया गया।
बंद हो चुकी निजी विमान कंपनी ‘शाहीन एयरवेज' द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान सड़क मार्ग से 165 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद सेवामुक्त हो गया है और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के ‘हैंगर' पर पहुंच गया है।
सीएए के एक प्रवक्ता ने कहा, "पाकिस्तान में यह पहली बार है कि किसी विमान को विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रेलर पर दूसरी जगह ले जाया गया है।" उन्होंने कहा कि विमान का उपयोग हैदराबाद में नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान (सीएटीआई) में प्रशिक्षण कार्यों के लिए किया जाएगा।