mahakumb

अमेरिका में सदियों पुरानी परंपरा टूटीः व्हाइट हाउस में प्रेस की आज़ादी खत्म ! ट्रंप टीम ने बदले नियम

Edited By Tanuja,Updated: 27 Feb, 2025 11:13 AM

white house s new press policy threats revenge and media favoritism

व्हाइट हाउस ने मीडिया कवरेज को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब यह तय करने का अधिकार ट्रंप प्रशासन के पास होगा कि कौन से पत्रकार और समाचार संस्थान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कवर कर सकते हैं...

Washington: व्हाइट हाउस ने मीडिया कवरेज को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब यह तय करने का अधिकार ट्रंप प्रशासन के पास होगा कि कौन से पत्रकार और समाचार संस्थान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कवर कर सकते हैं। यह फैसला एक सदी से चली आ रही परंपरा को तोड़ता है, जिसमें स्वतंत्र रूप से चुने गए पत्रकार राष्ट्रपति से सवाल पूछते थे।व्हाइट हाउस का कहना है कि उसके अधिकारी यह “निर्धारित करेंगे” कि कौन से समाचार संस्थान नियमित रूप से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करीब से कवर कर सकते हैं।

 

यह एक सदी से चली आ रही परंपरा से एकदम अलग है, जिसके तहत स्वतंत्र रूप से चुने गए समाचार संस्थानों का एक समूह राष्ट्रपति से आम नागरिकों की ओर से सवाल पूछता रहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को कहा कि इन परिवर्तनों के तहत समूह से पारंपरिक संस्थानों को हटा दिया जाएगा तथा कुछ स्ट्रीमिंग सेवाएं भी इसमें शामिल की जाएंगी।

 

लेविट ने इस बदलाव को प्रेस का आधुनिकीकरण बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम अधिक समावेशी होगा और उन “अमेरिकी लोगों तक पहुंच को फिर से बहाल करेगा” जिन्होंने ट्रंप को चुना है। लेविट ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इस प्रशासन में व्हाइट हाउस की प्रेस टीम यह तय करेगी कि एयर फोर्स वन और ओवल ऑफिस जैसे स्थानों में किसे बहुत विशेषाधिकार और किसे सीमित पहुंच मिलेगी।” उन्होंने कहा, “(वाशिंगटन) डी.सी. में रहने वाले पत्रकारों के एक चुनिंदा समूह के लिए अब व्हाइट हाउस में पहुंच का एकाधिकार नहीं होना चाहिए।” 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!