mahakumb

लॉटरी से 80 करोड़ रुपये जीतने के बाद, नालियों को साफ करने क्यों निकल पड़ा लड़का? जानकर आपको भी होगी हैरानी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 Jan, 2025 12:38 PM

winning 80 crore rupees from lottery why did the boy start cleaning drains

ब्रिटेन के 20 साल के जेम्स क्लाकर्सन के साथ एक ऐसा ही चमत्कार हुआ है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। जेम्स ने हाल ही में लॉटरी में 75 लाख पाउंड (करीब 80 करोड़ रुपये) जीते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि लॉटरी जीतने के बाद भी उसने अपने काम और...

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन के 20 साल के जेम्स क्लाकर्सन के साथ एक ऐसा ही चमत्कार हुआ है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। जेम्स ने हाल ही में लॉटरी में 75 लाख पाउंड (करीब 80 करोड़ रुपये) जीते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि लॉटरी जीतने के बाद भी उसने अपने काम और जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं किया। इसके बजाय, वह नालियों को साफ करने के काम में जुट गया! क्या आपको भी यह मजेदार नहीं लगता? आइये जानते हैं जेम्स की यह अनोखी कहानी।

लॉटरी जीतने के बाद मिली चौंकाने वाली खुशी

जेम्स क्लाकर्सन एक ट्रेनी गैस इंजीनियर हैं। क्रिसमस के दिन उन्होंने नेशनल लॉटरी में 120 पाउंड (लगभग 12,724 रुपये) जीते थे। इससे जेम्स ने और लॉटरी टिकट खरीदे, और इस बार भाग्य ने उनका साथ दिया। वह 75 लाख पाउंड (79.84 करोड़ रुपये) के लोट्टो जैकपॉट के विजेता बने। जेम्स ने मेट्रो को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर थे, और बर्फबारी देखने के लिए जल्दी उठे थे। तभी उन्होंने लॉटरी जीतने का मैसेज देखा।

“मैं सोच ही नहीं पा रहा था कि क्या सच में मैंने लॉटरी जीत ली है। यह सपना जैसा था, लेकिन फिर मैंने अपने पिता को कॉल किया और उन्हें यह सब बताया। जब हम सभी परिवार के सदस्य एक जगह इकट्ठा हुए, तब यह कंफर्म हुआ कि मैंने सच में लॉटरी जीती है,” जेम्स ने बताया।

लॉटरी जीतने के बावजूद क्यों किया नाली साफ?

लॉटरी जीतने के बाद आमतौर पर लोग अपने जीवन में बदलाव लाते हैं और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने लगते हैं। लेकिन जेम्स ने अपने काम में कोई बदलाव नहीं किया। उन्होंने बताया, “लॉटरी जीतने के बावजूद मैं अपना काम नहीं छोड़ने वाला। मुझे काम करना बहुत पसंद है, और पढ़ाई पर भी ध्यान दूंगा। मैं अभी बहुत छोटा हूं और मुझे मेहनत करने की आदत है।” जेम्स ने अपनी कहानी में यह भी बताया कि लॉटरी जीतने के बाद वह ठंड में रुकी हुई नालियों को साफ करने के काम पर निकल पड़े। यह बात सुनकर सभी हैरान रह गए, लेकिन जेम्स ने यह फैसला अपने आत्मविश्वास और जिम्मेदारी से लिया।

लॉटरी से जुड़े और भी मजेदार किस्से

लॉटरी जीतने की यह कहानी पहली बार नहीं है, जब किसी ने बड़ी रकम जीती हो। हाल ही में अमेरिका में भी एक व्यक्ति ने सिर्फ एक डॉलर में लॉटरी का टिकट खरीदा और उसे 10 लाख डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपये) का पुरस्कार मिल गया। इस व्यक्ति ने इसे अपने क्रिसमस के तोहफे के रूप में स्वीकार किया था।

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!