Edited By Tanuja,Updated: 07 Oct, 2018 05:42 PM
टेन के नॉटिंघम में एक महिला ने अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड की उस वक्त चाकू घोंपकर हत्या कर दी जब वह अन्य महिलाओं के साथ हॉट टब में नंगा मिला। 21 साल की डेमी हैरिस को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया...
लंदनः ब्रिटेन के नॉटिंघम में एक महिला ने अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड की उस वक्त चाकू घोंपकर हत्या कर दी जब वह अन्य महिलाओं के साथ हॉट टब में नंगा मिला। 21 साल की डेमी हैरिस को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। नॉटिंघम क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि उसका बॉयफ्रेंड क्रिस्टोफर पियर्सन (39) पार्टी के दौरान कपड़े उतार कर उस टब में घुस गया जहां पहले से ही कुछ महिलाएं थीं। डेमी ने उसे ऐसा करते देख लिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद दोनों की लड़ाई होने लगी और फिर डेमी ने उसे चाकू मार दी। वह पार्टी से निकल कर कमरे में गई और पानी में रसायनिक पदार्थ मिला दिया। उसने पार्टी की लाइट काट दी फिर पियर्सन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उसने बाहर आकर लोगों से कहा, 'मैंने उसे चाकू मार दिया है, मुझे करना पड़ा। क्योंकि उसने मुझपर हमला किया था।' प्रियर्सन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई, जबकि डेमी को घर जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया।