Edited By Tanuja,Updated: 23 Dec, 2024 02:12 PM
रविवार सुबह ब्रुकलिन के स्टिलवेल एवेन्यू स्टेशन पर एक खौफनाक घटना सामने आई। अमेरिका में एक ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक ने महिला को जिंदा जला दिया...
New York: रविवार सुबह ब्रुकलिन के स्टिलवेल एवेन्यू स्टेशन पर एक खौफनाक घटना सामने आई। अमेरिका में एक ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक ने महिला को जिंदा जला दिया। आरोपी ने महिला के कपड़ों में आग लगाई और तब तक देखता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। घटना न्यूयॉर्क के एक स्टेशन पर घटी। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) के अनुसार, यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब ट्रेन स्टेशन पर रुकी थी। आरोपी युवक ने अचानक महिला के कपड़ों पर लाइटर से आग लगा दी। महिला कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिर गई। घटना के समय स्टेशन की ऊपरी मंजिल पर गश्त कर रहे अधिकारियों ने ट्रेन से धुआं उठता देखा और तुरंत मौके पर पहुंचे।
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्होंने ट्रेन के डिब्बे में महिला को जलते हुए पाया। अधिकारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल से ही संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जो प्लेटफॉर्म पर एक बेंच पर बैठा था। बाद में पुलिस ने बॉडी वॉर्न कैमरों और चश्मदीद गवाहों की मदद से आरोपी की पहचान की। युवक को दूसरी ट्रेन से पकड़ा गया, और उसकी जेब से घटना में इस्तेमाल किया गया लाइटर भी बरामद हुआ। NYPD की आयुक्त जेसिका टिश ने इसे "सबसे घृणित अपराध" करार दिया। उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और मृतका की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने घटना की निंदा करते हुए कहा, "ऐसे घृणित व्यवहार का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है।" उन्होंने आरोपी की पहचान में मदद करने वाले नागरिकों की प्रशंसा की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान व घटना के कारणों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।