UK में 13 सालों में सबसे बड़े दंगेः  3 बच्चियों की हत्या बाद अप्रवासियों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, 90 गिरफ्तार

Edited By Tanuja,Updated: 04 Aug, 2024 06:39 PM

worst riots in 13 years hit uk 90 arrested

ब्रिटेन (UK)  के साउथपोर्ट स्थित डांस वर्कशॉप में हुई तीन बच्चियों की हत्या के बाद  देश 13 सालों में सबसे बुरी दंगों का सामना कर रहा है । ये हिंसा दूर...

London:  ब्रिटेन (UK)  के साउथपोर्ट स्थित डांस वर्कशॉप में हुई तीन बच्चियों की हत्या के बाद  देश 13 सालों में सबसे बुरी दंगों का सामना कर रहा है । ये हिंसा दूर-दराज के शहरों में फैल गई है, जिसमें करीब 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रधानमंत्री केयर स्टारमर और सरकार ने शांति बहाल करने और दोषियों को न्याय दिलाने का वादा किया है।यह हिंसा 2011 के बाद की सबसे बड़ी है, जब उत्तरी लंदन में एक मिश्रित-जाति के व्यक्ति की पुलिस द्वारा हत्या के बाद व्यापक दंगे हुए थे।लंदन सहित कई शहरों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। ये दंगे गलत जानकारी के कारण शुरू हुए थे कि तीन बच्चियों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इस हिंसा को दूर-दराज के उग्रवादी और विरोधी-आप्रवासन भावनाओं ने और भड़काया।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जो केवल एक महीने पहले चुने गए थे, के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार शांति बहाल करने के लिए पूरी कोशिश करेगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। लिवरपूल, मैनचेस्टर, ब्रिस्टल, ब्लैकपूल और हल जैसे कई शहरों में लगभग 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दंगों में कुछ स्थानों पर लोगों ने पुलिस पर ईंटें, बोतलें और पटाखे फेंके, जिससे कई अधिकारी घायल हो गए। दुकानों में लूटपाट और आगजनी भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने इस्लाम-विरोधी नारे भी लगाए और काउंटर-प्रोटेस्टर्स से भिड़ गए।

 

शनिवार को हुई ताजा हिंसा में कई ब्रिटिश पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। ब्रिटेन के कई ब्रिटिश शहरों में एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। हिंसा के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें प्रदर्शनकारियों को लिवरपूल में एक दुकान को निशाना बनाते हुए देखा जा सकता है।  स्टोक-ऑन-ट्रेंट में, अधिकारियों पर ईंटें फेंकी गईं हैं और हल में, प्रवासियों के आवास वाले एक होटल की खिड़कियों को तोड़ दिया गया. लिवरपूल में, एक पुलिस अधिकारी को उसकी मोटरसाइकिल से गिरा दिया गया. बेलफास्ट, मैनचेस्टर और नॉटिंघम में भी हाथापाई की खबरें सामने आ रही हैं।

PunjabKesari

हिंसा के बीच पूर्वी तट के शहर हल (Hull) में एक जूते की दुकान में आग लगा दी गई, जबकि दक्षिण-पश्चिमी शहर ब्रिस्टल में घुड़सवार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई है।  बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर फैलाई गई इस अफवाह से भड़के हुए थे कि सोमवार को चाकूबाजी की घटना में शामिल आरोपी इस्लाम से जुड़ा था।

PunjabKesari

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि 17 साल का संदिग्ध चाकूबाज, जिसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसका इस्लाम से कोई संबंध नहीं हैष लेकिन इसके बावजूद  अप्रवासी विरोधी और मुस्लिम विरोधी प्रदर्शनकारी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.  हिंसक प्रदर्शनों के दौरान आगजनी और लूटपाट भी जमकर हो रही है। गौरतलब है कि  आरोपी रुदाकुबाना ने  9 वर्षीय एलिस डेसिल्वा अगुइर, 7 वर्षीय एल्सी डॉट स्टैनकॉम्ब और 6 वर्षीय बेबे किंग की चाकू मार कर  हत्या कर दी।  इसके अलावा उस पर  हत्या के प्रयास के 10 मामले भी दर्ज हैं। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!